मुंबई में तूफान की चेतावनी के कारण दो दिनों तक नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन, बीएससी ने ट्वीट कर दी जानकारी

By दीप्ती कुमारी | Published: May 15, 2021 09:23 AM2021-05-15T09:23:08+5:302021-05-15T09:29:44+5:30

मुंबई नगर निकाय ने चक्रवात तौकात के मद्देनजर मुंबई में दो दिनों तक वैक्सीनेशन ड्राइव रोकने का फैसला लिया है ।

vaccination suspended in mumbai for two days due to cycolne taukate warning | मुंबई में तूफान की चेतावनी के कारण दो दिनों तक नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन, बीएससी ने ट्वीट कर दी जानकारी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमुंबई में 15 और 16 मई को नहीं लगाया जाएगा टीकाचक्रवात तौकात के मद्देनजर लिया गया फैसला मौसम विज्ञान ने मुंबई में तेज हवाएं और भारी बारिश की जताई संभावना

मुंबई : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले शुरुआत से ही सबसे ज्यादा रहे हैं । ऐसे में वैक्सीनेशन ही बचाव का एक मात्रा उपाय है । ऐसे में मुंबई नगर निकाय ने शुक्रवार को चक्रवात 'तौकात' के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीनेशन को अगले दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है ।  

मुंबई में दो दिन नहीं लगेगा टीका

 बीएमसी ने ट्वीट कर कहा कि '15 और 16 मई को  कोई टीकाकरण अभियान नहीं होगा । 'अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने पीटीआई को बताया कि यह कदम सावधानी के मद्देनजर उठाया गया है क्योंकि चक्रवात तौकता शहर के करीब से गुजरने का अनुमान है ।

 

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए और संभावित भीड़ से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया क्योंकि शहर में चक्रवात के कारण बारिश होने की संभावना है । 

वर्तमान में मुंबई में 260 सक्रिय टीकाकरण केंद्र हैं और शुक्रवार को 23,924 लोगों को टीका लगाया गया । वहीं मुंबई में कुल 28,41,349 लोगों  को वैक्सीन दी जा चुकी है ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात तौकात समुद्री मार्ग से मुंबई के करीब से गुजरने की संभावना है । हालांकि यह सीधे शहर से नहीं टकराएगा लेकिन देश की वित्तीय राजधानी में तेज हवाएं और भारी बारिश होने की संभावना है ।

Web Title: vaccination suspended in mumbai for two days due to cycolne taukate warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे