दिल्ली में हफ्ते में चार की जगह छह दिन चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:35 IST2021-02-02T22:35:15+5:302021-02-02T22:35:15+5:30

Vaccination program will run in Delhi for six days instead of four | दिल्ली में हफ्ते में चार की जगह छह दिन चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

दिल्ली में हफ्ते में चार की जगह छह दिन चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

नयी दिल्ली, दो फरवरी दिल्ली में हफ्ते में चार दिन के बजाय अब से छह दिन कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कुल 9357 लोगों को टीका लगाया गया। दिन में टीके के प्रतिकूल असर के 17 मामले सामने आए और लक्षित लाभार्थियों में से 51 फीसदी को टीके की खुराक दी गई।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के केंद्रों पर 8131 लोगों को ' कोविशील्ड ' टीका लगाया गया जबकि केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 1226 स्वास्थ्य कर्मियों को ' कोवैक्सीन ' का टीका लगाया गया।

उन्होंने कहा कि ' कोविशील्ड ' का टीका लगाने के बाद 14 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिले जबकि ' कोवैक्सीन ' टीके के तीन मामले प्रतिकूल असर के आए।

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में हफ्ते में चार दिन टीका लगाया जाता था और बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को टीकाकरण नहीं होता था। अब हफ्ते में छह दिन टीकाकरण अभियान चलेगा।

राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिन में बताया कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस हफ्ते से कोविड-19 का टीका लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

सरकारी स्कूलों के शिक्षक, एमसीडी के कर्मी, पुलिस कर्मी , आशा एवं एएनएम कर्मियों समेत अग्रिम पंक्ति के करीब छह लाख कर्मियों को टीका लगाए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination program will run in Delhi for six days instead of four

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे