उत्तराखंड में 18-45 आयुवर्ग का टीकाकरण शनिवार से नहीं शुरू होगा

By भाषा | Published: April 30, 2021 09:32 PM2021-04-30T21:32:55+5:302021-04-30T21:32:55+5:30

Vaccination of 18-45 age group in Uttarakhand will not start from Saturday | उत्तराखंड में 18-45 आयुवर्ग का टीकाकरण शनिवार से नहीं शुरू होगा

उत्तराखंड में 18-45 आयुवर्ग का टीकाकरण शनिवार से नहीं शुरू होगा

देहरादून, 30 अप्रैल उत्तराखंड में कोरोना वायरस रोधी टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रदेश में में 18—45 आयुवर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शनिवार एक मई से शुरू नहीं होगा ।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होने की निश्चित तारीख अभी मुश्किल है लेकिन यह एक सप्ताह बाद ही यह शुरू हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि 18—45 आयुवर्ग के लिए 1,22,108 खुराकें कोविशील्ड एवं 42,370 खुराकें कोवैक्सीन की आपूर्ति जल्द केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ' हम वैक्सीन की निर्माता कंपनियों से लगातार सम्पर्क में हैं। उन्हें मांग दे दी गई है ।'

नेगी ने बताया कि राज्य सरकार के सामने चुनौतियां बहुत हैं लेकिन आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी रोकने हेतु शासन और पुलिस के स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है ।

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड के 5654 नए मामले मिले जबकि रिकार्ड 122 कोरोना संक्रमितों ने महामारी से दम तोड दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of 18-45 age group in Uttarakhand will not start from Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे