राजस्थान विधानसभा में सोमवार से विधायकों, पूर्व विधायको और उनके परिजनों के लिये टीकाकरण अभियान

By भाषा | Updated: March 7, 2021 20:19 IST2021-03-07T20:19:58+5:302021-03-07T20:19:58+5:30

Vaccination campaign for MLAs, former MLAs and their families from Monday in Rajasthan Legislative Assembly | राजस्थान विधानसभा में सोमवार से विधायकों, पूर्व विधायको और उनके परिजनों के लिये टीकाकरण अभियान

राजस्थान विधानसभा में सोमवार से विधायकों, पूर्व विधायको और उनके परिजनों के लिये टीकाकरण अभियान

जयपुर, सात मार्च राजस्थान विधानसभा में सोमवार से विधायकों , पूर्व विधायकों और उनके परिजनों के लिये कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा। संभवतया: यह पहली अभिनव पहल है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कोविड-19 टीके की पहली खुराक शुक्रवार को लगवाई थी। अब वर्तमान विधायकों और लगभग 1022 पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को टीका लगाया जायेगा।

इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीडित एवं 60 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग विधायको-पूर्व विधायकों को टीका लगाया जायेगा।

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बताया कि ‘‘यह पहली बार है कि राज्य विधानसभा में विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण का यह कदम दूसरों को प्रेरित करेगा और लोगों के बीच एक संदेश भेजेगा। यह किसी तरह की आंशका पर भी विराम लगायेगा।’’

राजस्थान विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के सभी प्रबंधन कर लिये गये है। टीकाकरण सोमवार से चरणबद्ध तरीके शुरू हो रहे अभियान में वर्तमान विधायकों को बुलाया गया है।

इस बीच, राज्य में बढते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उदयपुर के प्रसिद्ध एकलिंग जी मंदिर ट्रस्ट ने 11 और 12 मार्च को मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है।

हाल ही में उदयपुर के एक विद्यालय में 25 छात्र और तीन अध्यापक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। उसके बाद शनिवार को भीलवाडा के गर्ल्स होस्टल में 14 छात्राएं भी वायरस से संक्रमित पायी गई थी।

केरल और महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले लोगों की तरह अब पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात से राज्य में आने वालों के लिये भी 72 घंटे पूर्व कोरोना वायरस के आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination campaign for MLAs, former MLAs and their families from Monday in Rajasthan Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे