ओडिशा में टीकाकरण शुरू, पहले दिन 16,000 से अधिक लोगों को लगाया जाएगा टीका

By भाषा | Published: January 16, 2021 03:33 PM2021-01-16T15:33:58+5:302021-01-16T15:33:58+5:30

Vaccination begins in Odisha, more than 16,000 people will be vaccinated on the first day | ओडिशा में टीकाकरण शुरू, पहले दिन 16,000 से अधिक लोगों को लगाया जाएगा टीका

ओडिशा में टीकाकरण शुरू, पहले दिन 16,000 से अधिक लोगों को लगाया जाएगा टीका

भुवनेश्वर, 16 जनवरी ओडिशा में शनिवार को 161 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसमें 16,100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद राज्य में पहला टीका कैपिटल अस्पताल में 51 वर्षीय एक कर्मचारी को लगाया गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के मोहपात्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘पहला टीका अग्रिम मोर्चे पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मी को कैपिटल अस्पताल में लगाया गया। उनके बाद अस्पताल के निदेशक और एक चिकित्सक को टीका लगाया गया।’’

मोहपात्रा ने बताया कि जिन लोगों को टीका लगाया गया उन्हें इसके तुरंत बाद निगरानी कक्ष में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात करते हुए टीका लगवाने वाले पहले व्यक्ति बिरांची नाईक ने कहा, ‘‘मुझे करीब एक घंटे पहले टीका लगा। मैं बिलकुल ठीक हूं। कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही।’’

अधिकारी ने बताया कि रविवार को टीकाकरण अभियान रोका जाएगा ताकि टीके के प्रभाव को देखा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination begins in Odisha, more than 16,000 people will be vaccinated on the first day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे