टीकाकरण उपलब्धि ‘नए भारत’, स्वास्थ्यकर्मियों, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत : रेड्डी
By भाषा | Updated: October 28, 2021 13:38 IST2021-10-28T13:38:13+5:302021-10-28T13:38:13+5:30

टीकाकरण उपलब्धि ‘नए भारत’, स्वास्थ्यकर्मियों, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत : रेड्डी
बेंगलुरु, 28 अक्टूबर केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने की उपलब्धि के बारे में बृहस्पतिवार को कहा कि यह कोरोना योद्धाओं, ‘नए भारत’ और सहयोगात्मक संघवाद की भावना की जीत है।
केन्द्रीय पयर्टन मंत्री रेड्डी ने एक सम्मेलन में कहा कि पर्यटन को बहाल करने के लिए, विश्वास जगाने वाला कोविड-19 रोधी टीकाकरण से अधिक कारगर कोई और तरीका नहीं हो सकता।
मंत्री ने कोविड महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में यह उपलब्धि हासिल करने पर देश के प्रत्येक नागरिक को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने वैज्ञानिकों की, स्वास्थ्यकर्मियों की जीत देखी और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना देखी। यह ‘नए भारत’ और ‘टीम इंडिया’ की जीत है, यह सहयोगात्मक संघवाद और हमारे कोरोना योद्धाओं की जीत है।’’
रेड्डी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 रोधी टीकाकरण और पर्यटन साथ-साथ ही चलेंगे, टीकाकरण के बिना पर्यटन आगे नहीं बढ़ पाएगा और पर्यटक नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें चुनौतीपूर्ण समय का इस्तेमाल, पर्यटन क्षेत्र के बारे में पुनर्विचार करने, उसे पुनर्जीवित करने और नए सिरे से इस पर काम करने के अवसर के रूप में करना चाहिए।’’
भारत के दक्षिणी राज्यों के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से बेंगलुरु में आरंभ हुआ। इसका उद्देश्य क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई पहलों और परियोजनाओं के बारे में सभी पक्षकारों को जानकारी देना है।
तीन महीने पहले ही तेलंगाना के वारंगल स्थित पालमपेट में रामप्पा मंदिर को यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल का तमगा दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।