उत्तराखंडः 250 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत और 18 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 19, 2018 10:03 AM2018-07-19T10:03:49+5:302018-07-19T10:14:40+5:30

उत्तराखंड में गुरुवार को एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां 25 लोगों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों के मरने की खबर है, जबकि नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Uttarakhand: many people died and injured when bus falls into a 250 metre deep gorge near Suryadhar | उत्तराखंडः 250 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत और 18 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान 

उत्तराखंडः 250 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत और 18 घायल, CM ने किया मुआवजे का ऐलान 

देहरादून, 19 जुलाईः उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सुबह एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार यात्रियों में से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। इधर, हादसे की सूचना पुलिस के दी गई है। सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।    

समाचार एजेंसी के अनुसार, उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कॉपरेश की बस ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर फिसलने के बाद 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा सूर्यधार के पास हुआ है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल है। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी घायलों को एम्म अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजू्द है।  




हादसे के बाद राज्य सरकार ने घायलों को एम्स अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ मृतक के परिवारों को दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। वही, सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं।



आपको बता दें, एक जुलाई को उत्तराखंड़ के पौड़ी-गढ़वाल के धूमाकोट इलाके में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। बस में कुल 60 यात्री सवार थे, जिसमें से 48 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी और 12 लोग घायल बताए गए थे।मरने वालों में 22 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल थे। 

पुलिस ने बताया था कि दुर्घटना ग्रस्त हुई बस सेना से रिटायर्ड कर्मी थी। इस बस की यात्री क्षमता 32 लोगों की थी, लेकिन बस में क्षमता से 28 सवारी ज्यादा बैठाई गई थी। इस दर्दनाक दुर्घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए थे।

Web Title: Uttarakhand: many people died and injured when bus falls into a 250 metre deep gorge near Suryadhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे