Uttarakhand Lok Sabha Election PM Modi: 'हिन्दू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे, कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 11, 2024 12:59 PM2024-04-11T12:59:12+5:302024-04-11T13:00:33+5:30

Uttarakhand PM Modi: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए पीएम मोदी ने ऋषिकेश में दमदार रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी की दीवानगी का अंदाजा आप ऐसे लगाइए कि उन्हें सुनने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ गया।

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Rishikesh PM Modi Live Public meeting | Uttarakhand Lok Sabha Election PM Modi: 'हिन्दू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे, कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsकांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी हैकांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, राम मंदिर का विरोध कियामोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है

Uttarakhand PM Modi: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए पीएम मोदी ने ऋषिकेश में दमदार रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी की दीवानगी का अंदाजा आप ऐसे लगाइए कि उन्हें सुनने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ गया। पीएम मोदी ने जहां अपने भाषण में केंद्र सरकार के 10 साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताया तो वहीं, कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, राम मंदिर का विरोध किया, जितने अड़ंगे डालने थे डाले।

इसके बाद भी राम मंदिर निर्माण वालों ने कांग्रेस के सभी गुनाहों को माफ ​कर दिया और उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। घर-घर जाकर इनको निमंत्रण दिया। लेकिन कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार कर दिया। अब यह कांग्रेस वाले कहते हैं हिन्दू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे। क्या उत्तराखंड के लोग कांग्रेस के मनसूबों को पूरा होने देंगे। पीएम ने आगे कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे। अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है।

ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सब कुछ है। लेकिन मोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है।

उत्तराखंड में सड़क और रेल कनेक्टिविटी पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में हम लगातार रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर काम चल रहा है।

दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी भी कम हो रही है। सीमावर्ती गांव जिन्हें कहा जाता था कांग्रेस के अधीन 'अंतिम गांव', अब भाजपा सरकार में विकसित किए जा रहे हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ को जोड़ने के लिए आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।

Web Title: Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Rishikesh PM Modi Live Public meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे