उत्तराखंड: अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ढहाए जाने पर हिंसा भड़कने के बाद हल्द्वानी में लगा कर्फ्यू

By रुस्तम राणा | Published: February 8, 2024 09:40 PM2024-02-08T21:40:35+5:302024-02-08T21:44:45+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद मीणा के अनुसार, मदरसे को ढहाए जाने से पहले निवासियों को सूचना दी गई थी। मीणा ने कहा कि मदरसे के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर पथराव किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। 

Uttarakhand: Curfew imposed in Haldwani after violence erupted over demolition of illegally constructed madrassa | उत्तराखंड: अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ढहाए जाने पर हिंसा भड़कने के बाद हल्द्वानी में लगा कर्फ्यू

उत्तराखंड: अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ढहाए जाने पर हिंसा भड़कने के बाद हल्द्वानी में लगा कर्फ्यू

Highlightsअवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को ढहाए जाने को लेकर हिंसा भड़क उठीमदरसे के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर पथराव कियाजिसके बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है

हल्द्वानी (उत्तराखंड): हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में बृहस्पतिवार को ‘‘अवैध रूप से निर्मित’’ एक मदरसे को ढहाए जाने को लेकर हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर बने मदरसे को गिराए जाने के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन को उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद मीणा के अनुसार, मदरसे को ढहाए जाने से पहले निवासियों को सूचना दी गई थी। मीणा ने कहा कि मदरसे के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर पथराव किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में भी आग लगा दी। एसएसपी ने कहा कि मदरसा ‘‘अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन’’ पर बनाया गया था। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा की मौजूदगी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

खबर सोर्स: पीटीआई भाषा के साथ

Web Title: Uttarakhand: Curfew imposed in Haldwani after violence erupted over demolition of illegally constructed madrassa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे