उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने दुरमी घाटी का दौरा किया

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:50 IST2021-02-03T20:50:50+5:302021-02-03T20:50:50+5:30

Uttarakhand: Chief Minister Rawat visits Durmi Valley | उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने दुरमी घाटी का दौरा किया

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने दुरमी घाटी का दौरा किया

गोपेश्वर, तीन फरवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सीमावर्ती जिले चमोली में सुदूर दुरमी घाटी का दौरा किया और क्षेत्र के लिए करीब एक दर्जन परियोजनाओं की घोषणा की । इससे पहले मुख्यमंत्री एतिहासिक दुरमी झील के विकास की घोषणा कर चुके हैं ।

 रावत ने पिछले साल नौ नवंबर को राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर झील के पुनर्विकास की घोषणा की थी । इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सम्मानित करने के लिये घाटी आने का न्यौता दिया था । रावत दुरमी घाटी का दौरा करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं ।

प्रदेश में 1970 के बाढ़ में नष्ट होने से पहले यह झील नौका विहार और अन्य गतिविधियों के लिए पर्यटकों की पहली पसंद हुआ करती थी।

वहां रहने वाले लोग लंबे समय से झील के पुनर्विकास की मांग कर रहे हैं जो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है और पर्यटन को बढ़ावा दे सकती है।

अपने अभिनंदन समारोह में रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत विकास के लिए करीब एक दर्जन और परियोजनाओं की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Chief Minister Rawat visits Durmi Valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे