लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने खेल दिवस पर की कईं घोषणाएं

By भाषा | Updated: August 29, 2021 21:24 IST

Open in App

उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की तरह राष्ट्रीय खेलों में जीतने वालों को भी सरकारी नौकरी देने, हर साल 50-50 बालक और बालिकाओं को खिलाड़ी उन्न्यन छात्रवृत्ति देने तथा महिला खेल विद्यालय बनाने जैसी कई घोषणाएं कीं। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को भी एशियाई, राष्ट्रमंडल, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक विजेताओं की तरह सरकारी सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आठ से 14 वर्ष तक की आयु के 50-50 बालक बालिकाओं को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार चिह्नित कर उन्हें प्रति वर्ष मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर 225 रुपये करने तथा महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास के लिए उधमसिंह नगर जिले में महिला खेल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में ​हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। धामी ने कहा कि महाविद्यालयों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांच प्रतिशत उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता लाने के लिए वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तकनीक सुनिश्चित करने के वास्ते राज्य खेल विकास संस्थान में 'खेल विज्ञान केंद्र’ की स्थापना की जाएगी तथा ओलंपिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खेल दुर्घटनाओं एवं अन्य खेल आकस्मिकताओं के दृष्टिगत बीमा और आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए 'मेजर ध्यानचंद निजी क्षेत्र खेल प्रतिभागिता प्रोत्साहन कोष' की स्थापना की जाएगी। धामी ने घोषणा की कि राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने के लिए खिलाड़ियों को यात्रा मार्ग व्यय, खेल किट इत्यादि की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। टेबल टेनिस के खिलाड़ियों के लिए अलग से हॉल की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के व्यापक हित में बेहतर खेल नीति बनाई जाएगी ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ​निर्देशन में चलकर वह भी अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने के साथ ही उन्हें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मिशन को सफल बनाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से अपनी मेहनत, मनोयोग एवं संकल्प के साथ मैदान में आसमान छूने के लिए प्रयत्नशील बनने को कहा। कार्यक्रम के दौरान धामी ने तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से भी बात कर उन्हें बधाई दी तथा उन्हें उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की महानता का भी उल्लेख किया और कहा कि वह न केवल खेल के प्रति प्रतिबद्ध थे, बल्कि राष्ट्र के प्रति भी उनका श्रेष्ठ आदर भाव रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हिटलर ने ध्यानचंद से जर्मनी की नागरिकता ग्रहण करने की बात की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा