उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़े हादसे की आशंका, भीषण सैलाब, हरिद्वार सहित ऋषिकेष और श्रीनगर तक अलर्ट

By विनीत कुमार | Published: February 7, 2021 12:41 PM2021-02-07T12:41:46+5:302021-02-07T14:20:52+5:30

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है। एक ग्लेशियर का कुछ हिस्सा टूटने के बाद ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम को नुकसान पहुंचा है। इसके बाद से अलकनंदा नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।

Uttarakhand Chamoli glacier breach disaster flood Alkananda river nearvy people evacuated | उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़े हादसे की आशंका, भीषण सैलाब, हरिद्वार सहित ऋषिकेष और श्रीनगर तक अलर्ट

उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर का हिस्सा टूटा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsउत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा, डैम को हुआ नुकसान, अलकनंदा नदी में तेज हुआ पानी का बहाव अलकनंदा नदी के किनारे से लोगों को हटाया जा रहा है, मैदानी इलाकों में भी अलर्ट जारीसीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें, सरकार उठा रही है सभी जरूरी कदम

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लेशियर टूटने के बाद इसका बड़ा हिस्सा ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम पर गिरा है। इस कारण डैम क्षतिग्रस्त हुआ है और इससे पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा है।

ऐसे में अलकनंदा नदी के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। इस बीच कुछ वीडियो जरूर सामने आए हैं। घटना की व्यापकता को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश तक अलर्ट जारी किया गया है।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार चमोली में रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। ये घटना सुबह करीब 8 से 9 के बीच हुई। जोशीमठ और श्रीनगर को भी हाई अलर्ट किया गया है। 


वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। बचाव कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने बताया, 'अलकनंदा के पास के इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है।'

 

अलकनंदा नदी का प्रवाह बढ़ने के बाद केंद्रीय जल आयोग ने भी अपनी सभी चौकियों पर अलर्ट जारी कर दिया है। अनुमान जताया जा रहा है कि ऋषिकेश और हरिद्वार में 6 से 7 घंटे के भीतर ये पानी पहुंच सकता है।

चमोली ग्लेशियर हादसा: हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट किया है लोगों से गुजारिश की है कि पुराने वीडियो शेयर कर अफवाह नहीं फैलाए जाएं। साथ ही उन्होंने लिखा, 'अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।'

Web Title: Uttarakhand Chamoli glacier breach disaster flood Alkananda river nearvy people evacuated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे