Lok Sabha Elections 2024: 7वें चरण की वोटिंग समाप्त, चुनाव आयोग ने की घोषणा, अब रिजल्ट का इंतजार

By आकाश चौरसिया | Updated: June 1, 2024 18:27 IST2024-06-01T18:15:04+5:302024-06-01T18:27:11+5:30

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने चुनाव से संबंधित लोकसभा चुनाव के सभी चरण पूरे होने की जानकारी दी। हालांकि, शाम 4 बजे तक 49.68 फीसद तक मत किए। आज नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल जारी किए जाते हैं।

Lok Sabha Elections 2024 7th phase voting ends Election Commission announced now waiting result | Lok Sabha Elections 2024: 7वें चरण की वोटिंग समाप्त, चुनाव आयोग ने की घोषणा, अब रिजल्ट का इंतजार

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsसातवें चरण मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि अब संपन्न हुआ शाम 4 बजे तक 49 फीसद वोट पड़ेअब राष्ट्रीय चैनल और कई अन्य एजेंसिया नतीजे जारी करेंगी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का अंतिम और सातवां चरण 1 जून, 2024 को संपन्न हुआ। इसके साथ ही चुनाव खत्म होने के बाद 4 जून को इसके नतीजे सामने आ जाएंगे। इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव से संबंधित लोकसभा चुनाव के सभी चरण पूरे होने की जानकारी दी। हालांकि, शाम 4 बजे तक 49.68 फीसद तक मत किए। 

आज नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल जारी किए जाते हैं, जिसे विभिन्न राष्ट्रीय चैनल और एजेंसिया जारी करती है। इन पोल के जरिए अंदाजा लगाया जाता है कि देश में किसकी सरकार बनने वाली है और किसे बहुमत मिला है। 

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और INDIA गठबंधन जीत रहा है, देश की जनता जीत रही है।" दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है। सबसे ज्यादा सीटें(उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की होंगी।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम एक हैं और एक रहेंगे। हमें विभाजित करने की कोशिश मत करो।"  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा।" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त होने के बाद गठबंधन के नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 7th phase voting ends Election Commission announced now waiting result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे