उत्तर प्रदेश : सुलतानपुर में युवक की गला दबाकर हत्या

By भाषा | Updated: November 27, 2021 13:10 IST2021-11-27T13:10:58+5:302021-11-27T13:10:58+5:30

Uttar Pradesh: Youth strangled to death in Sultanpur | उत्तर प्रदेश : सुलतानपुर में युवक की गला दबाकर हत्या

उत्तर प्रदेश : सुलतानपुर में युवक की गला दबाकर हत्या

सुलतानपुर (उप्र), 27 नवंबर सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक चार दिन पहले कोलकाता से अपने गांव आया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात धान के खेत में युवक का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के डींगुरपुर बनके गांव निवासी राजेंद्र गुप्ता (32) की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी। जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना की तह तक जाने के लिए फॉरेंसिक व श्वान दस्ते को भी बुलाया गया।

पुलिस के अनुसार युवक जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पहुंचे, जहां उन्होंने युवक को मृत अवस्था में देखा। राजेंद्र गुप्ता कोलकाता में लोहे की कंपनी में काम करता था और चार दिन पहले ही वह गांव आया था। राजेंद्र के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Youth strangled to death in Sultanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे