माफिया के सामने झुकना सपा की मजबूरी?, सीएम योगी बोले- पीडीए वाले पूजा पाल को न्याय नहीं दिला सके
By राजेंद्र कुमार | Updated: December 24, 2025 17:39 IST2025-12-24T17:38:18+5:302025-12-24T17:39:30+5:30
अनुपूरक बजट के औचित्य पर बोलने की अपेक्षा सूबे की कानून व्यवस्था तथा प्रदेश के विकास को लेकर विस्तृत से अपनी बात रखी और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.

file photo
लखनऊःउत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सरकार द्वारा लाए गए 24496.98 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई. नेता विपक्ष माता प्रसाद ने हर बार अनुपूरक बजट लाने की एक गलत परंपरा बताया. उन्होने कहा कि जब मूल बजट पेश किया जाता है तो पूरा अनुमान लगा लिया जाता है कि कितना धन खर्च होगा और कितना राजस्व प्राप्तियां होंगी. पर अब देखा जा रहा है कि प्रदेश सरकार हर बजट के बाद अनुपूरक बजट ला रही है,जबकि मूल बजट की धनराशि आधी भी खर्च नहीं होती. नेता विपक्ष का यह कथन मुख्यमंत्री योगी को खल गया और उन्होंने चर्चा के दौरान अनुपूरक बजट के औचित्य पर बोलने की अपेक्षा सूबे की कानून व्यवस्था तथा प्रदेश के विकास को लेकर विस्तृत से अपनी बात रखी और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.
कहा 2017 के बाद यूपी की छवि में सकारात्मक बदलाव आया है. राज्य का विकास हुआ है. फिर यह दावा किया कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का मॉडल दिया है. जबकि पुरानी सपा सरकार माफियाओं के सामने नतमस्तक थी. पीडीए की बात करने वाले पूजा पाल को न्याय नहीं दिला सके.
अनुपूरक बजट जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग
विधानसभा में कांग्रेस कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने यूपी सरकार द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट को लेकर सवाल उठाए. उन्होने कहा कि जब मूल बजट का 36-37 प्रतिशत ही खर्च हुआ है तो अनुपूरक बजट क्यों लाया गया है. कांग्रेस नेता के अनुसार, सदन में लाया गया अनुपूरक बजट जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग है. इसके पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए बार-बार अनुपूरक बजट लाने को गलत परंपरा बताया. उन्होने यह भी कहा था कि नमामि गंगे के लिए लगातार बजट दिया जा रहा है,
लेकिन अब तक पता नहीं चलता है कि धन कहां खर्च हो रहा है. तब किसी को यह नहीं लगा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुपूरक बजट को लेकर विपक्ष के कथन को बुरा मानेंगे. फिर बजट पर चर्चा पर बोले हुए वह सपा और समूचे विपक्ष को ही निशाने पर लेंगे.
पीडीए वाले पूजा पाल को न्याय नहीं दिला सके
हालांकि सीएम योगी ने अनुपूरक बजट पर चर्चा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के दिए गए सुझाव के लिए आभार व्यक्त किया.और कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो भी सुझाव हमारी सरकार को दिए हैं अगर वो सत्ता में रहने पर सपा नेताओं को देते तो समाजवादी पार्टी तितर-बितर न होती और प्रदेश का कल्याण होता.
यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाज या कोई व्यक्ति, सबसे पहले सुरक्षा चाहता है. हर बेटी खुद को सुरक्षित महसूस करे.यह किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. आज आम लोग खुद कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है और दंगे नहीं हो रहे हैं. जबकि सपा के शासन में विधायक पूजा पाल के पति की हत्या हुई.
ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि सपा की सरकार माफियाओं के सामने नतमस्तक थी. आज माफिया का नामोनिशान यूपी से मिट चुका है. मुख्यमंत्री के अलावा अपना दल के नेता और प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि योगी सरकार की ओर से पेश किया गया 24,497 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट औद्योगिक विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की योजना के साथ पेश किया गया है. इससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा.
पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने का कहना था कि यह अनुपूरक बजट जनकल्याणकारी, आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की योजना के साथ लाया गया है और विपक्ष का काम है झूठ बोलना. हम सच बोलते थे. हम अनुपूरक बजट का समर्थन करते हैं.