उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत, बस्ती के 25 साल के शख्स ने गोरखपुर में तोड़ा दम

By पल्लवी कुमारी | Published: April 1, 2020 12:28 PM2020-04-01T12:28:33+5:302020-04-01T12:28:33+5:30

मृतक मुंबई से लौटा था और उत्तर प्रदेश के बस्ती का निवासी था। मंगलवार की देर रात मरीज का निधन हो गया था।  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।

Uttar Pradesh reports first death due to coronavirus after 25-year-old man dies in Gorakhpur | उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत, बस्ती के 25 साल के शख्स ने गोरखपुर में तोड़ा दम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना से 100 से ज्यादा केस हैं।यूपी में नोएडा के सबसे ज्यादा 39 मामले शामिल हैं।

गोरखपुर: कोरोना वायरस (Covid-19) से उत्तर प्रदेश में पहली मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक बस्ती जिले के 25 साल के कोरोना से  संक्रमित युवक की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है। राज्य में सात नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक  25 वर्षीय युवक की 48 घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी। उसकी रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। लड़के की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक मुंबई से लौटा था और उत्तर प्रदेश के बस्ती का निवासी था। मंगलवार की देर रात मरीज का निधन हो गया था। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। यूपी के मरीजों की संख्या 103 हो गई है। इनमें नोएडा के सबसे ज्यादा 39 मामले शामिल हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में आठ, बरेली में छह, वाराणसी और पीलीभीत में दो—दो, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत और बुलंदशहर में एक—एक मामला सामने आया है। इन मरीजों में से 17 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें आगरा के आठ, नोएडा के छह, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक मरीज शामिल है।

Web Title: Uttar Pradesh reports first death due to coronavirus after 25-year-old man dies in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे