उत्तर प्रदेश: ईद के परिधान में बच्चों को तैयार होने के लिए कहने पर स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2022 07:31 AM2022-05-06T07:31:36+5:302022-05-06T07:36:30+5:30

प्रयागराज में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के जोनल प्रभारी लालमणि तिवारी की शिकायत पर ये मामला दर्ज हुआ है।

Uttar Pradesh Prayagraj School principal asked students to dress up in Eid attire, booked | उत्तर प्रदेश: ईद के परिधान में बच्चों को तैयार होने के लिए कहने पर स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज

स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज।विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के जोनल प्रभारी लालमणि तिवारी द्वारा दर्ज कराया गया मामला।प्रिंसिपल ने बच्चों को ईद के परिधान पहनने और 20 सेकेंड का वीडियो बनाने को कहा था।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। प्रिंसिपल ने कथित तौर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को 'ईद के परिधान' पहनने और 20 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा था। बच्चों को ये स्कूल एक्टिविटी के तौर पर करने को कहा गया था।  

स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल बुशरा मुस्तफा (47) का बचाव किया है और कहा है कि ऐसे ही आयोजन हिंदू त्योहार जैसे दिवाली, दशहरा सहित स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भी किए जाते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार प्रिंसिपल के खिलाफ कीडगंज पुलिस स्टेशन में विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के जोनल प्रभारी लालमणि तिवारी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद ये मामला दर्ज किया गया है। मुस्तफा पर आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुस्तफा झांसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त न्याय नगर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य हैं। स्कूल में 1,200 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा, 'हम यह पता लगाने के लिए प्रिंसिपल का बयान दर्ज कर रहे हैं कि क्या उनका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने का था या नहीं। उन्होंने कहा है कि समानता बनाने के लिए ऐसा किया ताकि सभी धर्मों के छात्र एक-दूसरे के धर्मों के बारे में जान सकें। प्राथमिकी बुधवार को दर्ज की गई और आगे की जांच जारी है।'

लालमणि तिवारी की ओर की गई शिकायत में कहा गया है, 'यह आपको सूचित करने के लिए है कि न्याय नगर पब्लिक स्कूल के छात्रों को एक संदेश भेजा गया था। मैसेज में लिखा था, 'छात्रों को ईद टोपी के साथ सलवार कुर्ता (लड़कों), दुपट्टा के साथ सलवार कुर्ता (लड़कियों) के ड्रेस में ईद  मुबारक कहते हुए 20 सेकेंड का एक छोटा वीडियो बनाना होगा। मैसेज ट्रेंड करने के बाद इस मैसेज को पढ़ने वाले दूसरे धर्मों के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची... स्कूल की प्रिंसिपल बुशरा मुस्तफा एक मुस्लिम महिला हैं, जिनकी सांप्रदायिक सोच है और उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है।'

दूसरी ओर न्याय नगर पब्लिक स्कूल की सचिव सुचित्रा वर्मा ने कहा कि शिकायत 'कुछ लोगों द्वारा एक साजिश के तहत दर्ज की गई थी, जो पास के एक स्कूल में काम करते हैं, और जो हमारे प्रिंसिपल के अच्छे काम से ईर्ष्या करते हैं और जिसने स्कूल के लिए अच्छे परिणाम दिए हैं।'

उन्होंने कहा, 'प्रिंसिपल एक धर्मनिरपेक्ष सोच वाली हैं.. घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। पड़ोस में एक और स्कूल है जो ऐसी ही एक्टिविटि करता है। मुझे लगता है कि कुछ लोग हैं जिन्होंने प्रिंसिपल को नीचा दिखाने के लिए ये सब किया क्योंकि उनका रिकॉर्ड शानदार है।'

सुचित्रा वर्मा के अनुसार, 'स्कूल में हम छात्रों को एक-दूसरे के बारे में जानने का मौका देने के लिए सभी धर्मों के त्योहार मनाते हैं। उन्होंने नर्सरी और प्रारंभिक कक्षाओं के छात्रों के लिए ईद की एक्टिविटि का आयोजन किया। उन्होंने ईद पर सजे-धजे छात्रों की तस्वीरें मांगी थीं और तस्वीरें स्कूल की वेबसाइट पर डाली जाती। उन्होंने किसी भी छात्र को नमाज़ अदा करने या किसी धार्मिक प्रथा का पालन करने के लिए नहीं कहा था। हम दिवाली और दशहरा के लिए इसी तरह की गतिविधियाँ करते हैं जहाँ छात्र भगवान राम और हनुमान और अन्य हिंदू देवी-देवताओं के रूप में तैयार होते हैं।'

Web Title: Uttar Pradesh Prayagraj School principal asked students to dress up in Eid attire, booked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे