उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘तांडव’ के निर्देशक को लखनऊ में पेश होने का नोटिस दिया

By भाषा | Updated: January 21, 2021 23:58 IST2021-01-21T23:58:02+5:302021-01-21T23:58:02+5:30

Uttar Pradesh Police gave notice of 'Tandava' director to appear in Lucknow | उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘तांडव’ के निर्देशक को लखनऊ में पेश होने का नोटिस दिया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘तांडव’ के निर्देशक को लखनऊ में पेश होने का नोटिस दिया

मुंबई, 21 जनवरी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दल ने बृहस्पतिवार को ‘तांडव’ वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस दिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वेब श्रृंखला के निर्माताओं और अभिनेताओं के विरुद्ध लखनऊ में दर्ज मामले की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का दल मुंबई आया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस जब जफर के घर पहुंची तब वह घर पर नहीं थे और ताला लगा हुआ था। इसलिए उन्होंने परिसर में नोटिस चिपका दिया।”

उन्होंने कहा, “नोटिस के अनुसार जफर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने 27 जनवरी को सुबह 10 बजे पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है।”

उत्तर प्रदेश पुलिस के जफर के घर जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा।

अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में पुलिस का दल वेब श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों के घर जाकर भी उनसे बयान दर्ज कराने को कह सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Police gave notice of 'Tandava' director to appear in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे