उत्तर प्रदेश: मथुरा स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की टक्कर से एक की मौत 6 गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Published: August 21, 2018 12:55 PM2018-08-21T12:55:39+5:302018-08-21T12:55:39+5:30

आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा रेलवे संभाग में कोसी कलां स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर आई थी। छह लोग प्लेटफॉर्म के दूसरी ओर से इसमें चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तभी वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गुजरी और यह हादसा हो गया।

uttar pradesh One killed six injured after being hit by a train at Mathura station | उत्तर प्रदेश: मथुरा स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की टक्कर से एक की मौत 6 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश: मथुरा स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की टक्कर से एक की मौत 6 गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली, 21 अगस्त: मथुरा के कोसी कलां स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की दूसरी ओर से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों को एक अन्य ट्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की उम्र 20 वर्ष के लगभग है। सभी को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।


रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के शिकार लोग प्लेटफॉर्म की दूसरी ओर से आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे जब उन्हें मथुरा के कोसी कलां रेलवे स्टेशन से गुजर रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा रेलवे संभाग में कोसी कलां स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर आई थी। छह लोग प्लेटफॉर्म के दूसरी ओर से इसमें चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तभी वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गुजरी और यह हादसा हो गया। ऐसी आशंका है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हैं।’’

Web Title: uttar pradesh One killed six injured after being hit by a train at Mathura station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे