उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावः दो सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित, 11 अगस्त को मतदान, जानें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 01:39 PM2022-07-19T13:39:06+5:302022-07-19T13:39:59+5:30

Uttar Pradesh Legislative Council Elections:  विधान परिषद सदस्य अहमद हसन जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, उनका 20 फरवरी को निधन हो गया।

Uttar Pradesh Legislative Council Elections By-election schedule announced two seats vote on August 11 lucknow | उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावः दो सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित, 11 अगस्त को मतदान, जानें शेयडूल

16 अगस्त (मंगलवार) से पहले निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा। 

Highlightsपिछले 24 मार्च को सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।दोनों सीटें रिक्त हैं जिन पर उपचुनाव होना है।25 जुलाई 2022 (सोमवार) को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी।

लखनऊः  भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में रिक्त हुई दो सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन सीटों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी और 11 अगस्त को मतदान होगा।

राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जारी एक बयान में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त हुई सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। बयान के अनुसार, विधान परिषद सदस्य अहमद हसन जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, उनका 20 फरवरी को निधन हो गया।

इसके अलावा ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल पांच मई, 2024 तक था, उन्होंने पिछले 24 मार्च को सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इस वजह से दोनों सीटें रिक्त हैं जिन पर उपचुनाव होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रिक्त हुए विधान परिषद की रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 जुलाई 2022 (सोमवार) को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी।

एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तारीख है। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, चार अगस्त (बृहस्पतिवार) तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान संपन्न होगा तथा 11 अगस्त को सायं पांच बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त (मंगलवार) से पहले निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा। 

Web Title: Uttar Pradesh Legislative Council Elections By-election schedule announced two seats vote on August 11 lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे