'यूपी में लोकल अपराधी बहुत वोकल हो गए हैं' गाजियाबाद में व्यापारी के साथ लूटपाट के वायरल वीडियो पर कांग्रेस का तंज

By विनीत कुमार | Published: October 10, 2020 01:30 PM2020-10-10T13:30:00+5:302020-10-10T13:30:00+5:30

यूपी कांग्रेस ने एक वायरल वीडियो को शेयर करते हुए सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी के अनुसार वीडियो गाजियाबद में एक व्यापारी के साथ लूट का है।

Uttar Pradesh Ghaziabad news up congress takes dig on yogi adityanath govt over crime | 'यूपी में लोकल अपराधी बहुत वोकल हो गए हैं' गाजियाबाद में व्यापारी के साथ लूटपाट के वायरल वीडियो पर कांग्रेस का तंज

यूपी में अपराध की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने कसा सरकार पर तंज (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष का तंज- अपराध करना इतना आसान, जितना सब्जी में नमक डालनायूपी कांग्रेस की ओर से भी एक लूट का एक वीडियो शेयर किया गया, ये वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है

गाजियाबाद में एक किराना व्यापारी के साथ तड़के लूट की वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अब यूपी कांग्रेस ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रशासन पर तंज कसा है। इस वीडियो में बिना किसी हंगामे और धक्कामुक्की के कुछ अपराधी लूट की वारदात अंजाम देते नजर आ रहे हैं। यूपी कांग्रेस ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि यूपी में अपराध का ये हाल है।

दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स के पास दो लोग आते हैं। वे व्यापारी को पिस्टल दिखाते हैं और उसकी अंगूठी और ब्रेसलेट निकालकर ले जाते हैं। बदमाशों ने व्यापारी का बैग खोला लेकिन वो खाली था, जिसे देख वे वहां से आराम से चले जाते हैं। इस दौरान व्यापारी ने भी किसी तरह का विरोध नहीं किया और न उसने मदद के लिए कोई शोर मचाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

यूपी कांग्रस ने इस वीडियो को शेयर करते लुए लिखा, 'यूपी में अपराध का हाल देखिए। बदमाश खुलेआम पिस्टल लगाकर आते हैं, लूट कर लेते हैं और चले जाते हैं। सरकार इसको इंटरनेशनल "साज़िश" बता सकती है लेकिन असलियत ये है कि लोकल अपराधी बहुत वोकल हो चुके हैं।'

यह घटना गाजियाबाद की है जहां सुबह करीब 5.50 बजे इसे अंजाम दिया गया। यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने भी विडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में अब अपराध करना इतना आसान है जितना सब्जी में नमक डालना। जैसे डब्बा खोला, कढ़ाही में नमक डाला और सब्जी तैयार। वैसे ही बदमाश आए, पिस्टल लगाई और व्यापारी को लूटकर फरार। घटना आज सुबह, गाज़ियाबाद की।'

ललितेश पति त्रिपाठी ने एक और ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने मिर्जापुर की एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा, 'अपराधी बेखौफ, प्रशासन बेखबर! मिर्जापुर में एक युवक का अपहरण कर उसके जान की बोली लगाई गई 1 लाख रुपए। 'कीमत' ना मिलने पर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को मड़िहान जंगल में फेंक दिया गया। इतना सब कुछ हो गया पर स्थानीय प्रशासन आज जगा है, जब एक परिवार ने अपना चिराग खो दिया।'

Web Title: Uttar Pradesh Ghaziabad news up congress takes dig on yogi adityanath govt over crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे