उत्तर प्रदेश : आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की झुलस कर मौत

By भाषा | Updated: November 4, 2021 17:16 IST2021-11-04T17:16:44+5:302021-11-04T17:16:44+5:30

Uttar Pradesh: Four members of the same family scorched to death due to fire | उत्तर प्रदेश : आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की झुलस कर मौत

उत्तर प्रदेश : आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की झुलस कर मौत

भदोही (उप्र) चार नवंबर उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की झुलसने से मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक आग लगने की घटना बृहस्पतिवार सुबह हुई जिसमे तीन लोगों की मौके पर और एक की वाराणसी में ट्रामा सेंटर में अस्पताल में इलाज के दौरान जलने से मौत हुई है।

भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की गोपीगंज थाना के चुड़िहारी मुहाल में असलम अली (75) अपनी पत्नी शकीला बेगम (70) और दो पौत्रियों तास्किया (12) तथा अलवीरा (10) के साथ मकान की तीसरी मंज़िल पर सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे तीसरी मंज़िल पर आग की तेज़ लपटे निकलता देख लोगों के शोर पर घर में निचली मंजिल में रहने वाले इसी परिवार के सदस्यों ने ऊपर जाने का प्रयास किया पर भीषण आग के कारण कोई ऊपर नहीं जा सका।

कुमार के मुताबिक बेहद संकरी गली में स्थित मकान के पास दमकल नहीं पहुंचता देख पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई जिसमे काफी वक़्त लगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया की असलम ,शकीला ,तास्किया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अलवीरा को यहां से वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां दोपहर बाद उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक इस तीन मंज़िला मकान में इसी परिवार के लगभग 30 लोग रहते है जिसमे से असलम उनकी पत्नी शकीला तीसरी मंज़िल पर रहते है और घटना के वक़्त उनकी दो पोतियां भी उन्ही के साथ सो रही थीं।

उन्होंने बताया चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Four members of the same family scorched to death due to fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे