लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh: मुख्य सचिव के यहां फर्जी ड्यूटी दिखाकर डकारे चार करोड़ रुपए

By राजेंद्र कुमार | Updated: November 23, 2023 16:45 IST

होमगार्ड महकमे में कार्यरत ब्लाक आर्गनाइजर सुरेश कुमार सिंह ने सूबे के मुख्यसचिव के यहां होमगार्डो की ड्यूटी लगाने के नाम पर चार करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला। इस मामले में सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में 100 से अधिक होमगार्ड दोषी पाए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमहकमे में कार्यरत ब्लाक आर्गनाइजर सुरेश कुमार सिंह ने सूबे के मुख्यसचिव के यहां होमगार्डो की ड्यूटी लगाने के नाम पर चार करोड़ रुपए का घोटाला कर डालाइस मामले में सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है, इस मामले में 100 से अधिक होमगार्ड दोषी पाए गए हैंडीजी होमगार्ड विजय कुमार का कहना है कि दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो रही है

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं। इसके चलते बीते छह वर्षों के दौरान कई आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और अन्य सेवा के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी सरकारी विभागों में कार्यरत शातिर अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार कर धन कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला सूबे के होमगार्ड महकमे में पकड़ा गया है। इस महकमे में कार्यरत ब्लाक आर्गनाइजर सुरेश कुमार सिंह ने सूबे के मुख्यसचिव के यहां होमगार्डो की ड्यूटी लगाने के नाम पर चार करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला। 

इस मामले में सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में 100 से अधिक होमगार्ड दोषी पाए गए हैं। इस सबके खिलाफ सूबे के डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने और भ्रष्टाचार कर कमाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

होमगार्ड महकमे के अफसरों के अनुसार, लखनऊ स्थित जिला कमांडेंट कार्यालय के ब्लाक आर्गनाइजर ने मुख्य सचिव के स्टाफ के फर्जी साइन करके करीब 100 होमगार्ड की ड्यूटी लगाने का फर्जीवाडा किया. इस फर्जीवाड़े में होमगार्ड की आनलाइन ड्यूटी तो मुख्य सचिव के यहां लगती थी, लेकिन इन्हें कहीं और ड्यूटी के लिए भेजकर दोनों जगह से भुगतान ले लिया जाता था।

इस फर्जीवाड़े की भनक बीती मई में लगी थी और डीजी होमगार्ड ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच कराई तो ड्यूटी के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के सबूत मिले. इसी के बाद होमगार्ड के डीआईजी पूर्वी परिक्षेत्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। इस समिति ने वर्ष 2017 से मई 2003 के बीच की ड्यूटी की जांच की।

इस जांच से करीब चार करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आया। यह भी पता चला कि इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड सुरेश कुमार सिंह ने होमगार्डो के नाम से फर्जी यूजर आईडी बनाकर अटेंडेंस लगाने का खेल किया। इस खेल में कई होमगार्ड शामिल पाए गए। सारे दोषियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

फर्जीवाड़ा रोकने का किया जा रहा प्रबंध

डीजी होमगार्ड विजय कुमार का कहना है कि दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो रही है। पुलिस कमिश्नर लखनऊ को भी कार्रवाई के लिए कहा गया है. विभागीय जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल 30 से ज्यादा होमगार्ड की ड्यूटी रोकने की तैयारी कर ली गई है। 

दोषी पाए गए 100 होमगार्ड के खिलाफ भी जल्दी एक्शन लिया जाएगा। इस तरफ का फर्जीवाड़ा फिर ना होने पाए इसके भी प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए ड्यूटी लगाने के सॉफ्टवेयर में कई नए प्रबंध किए जा रहे हैं।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला