उत्तर प्रदेश के शामली में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, पांच लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 31, 2020 11:45 PM2020-01-31T23:45:46+5:302020-01-31T23:45:46+5:30

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब फैक्टरी में पटाखे बनाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट में फैक्टरी मालिक इंतजार और चार कर्मचारी रॉकी, सरस्वती, नरेशू और निर्मला की मौत हो गई।

Uttar Pradesh: five people die in Explosion at firecracker factory in Shamli | उत्तर प्रदेश के शामली में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, पांच लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया और स्थिति अब नियंत्रण में है।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया और स्थिति अब नियंत्रण में है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब फैक्टरी में पटाखे बनाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट में फैक्टरी मालिक इंतजार और चार कर्मचारी रॉकी, सरस्वती, नरेशू और निर्मला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था फैक्टरी की छत उड़ गई। यह फैक्टरी शामली-दिल्ली राजमार्ग पर कंधला में बनी थी। उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिक के पास लाइसेंस था और उसके पास 2022 तक पटाखे बनाने का अधिकार था।

Web Title: Uttar Pradesh: five people die in Explosion at firecracker factory in Shamli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे