उत्तर प्रदेशः जमीन के नीचे पड़ी दरारों से निकलने लगा धुआं, इलाके में मची अफरातफरी

By भाषा | Published: June 15, 2019 02:12 PM2019-06-15T14:12:50+5:302019-06-15T14:12:50+5:30

बेला पहाडा और मुदा गालिब गांवों के लोग हैरान हो गए कि भूमि की दरारों से धुआं कैसे उठ रहा है।

Uttar Pradesh: Fire and smoke started coming out of the cracks below ground | उत्तर प्रदेशः जमीन के नीचे पड़ी दरारों से निकलने लगा धुआं, इलाके में मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेशः जमीन के नीचे पड़ी दरारों से निकलने लगा धुआं, इलाके में मची अफरातफरी

Highlightsगांव के ही 75 वर्षीय भाईलाल ने इसे प्रकृति का चमत्कार बताया।स्थानीय वन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

लखीमपुर खीरी (उप्र), 15 जूनः दक्षिण खीरी वन मंडल में मोहम्मदी के जंगलों में अनुपजाऊ भूमि के नीचे आग लगने और वहां से धुआं उठता देख आसपास के गांवों में अफरातफरी मच गयी । बेला पहाडा और मुदा गालिब गांवों के लोग हैरान हो गए कि भूमि की दरारों से धुआं कैसे उठ रहा है। मुदा गालिब गांव के 72 वर्षीय हुकुम सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसा मंजर जीवन में कभी नहीं देखा। सिंह ने आशंका जतायी कि आग से उनके खेतों में खडी फसल को नुकसान हो सकता है।

गांव के ही 75 वर्षीय भाईलाल ने इसे प्रकृति का चमत्कार बताया। गांववासियों ने इस आशंका के चलते वन एवं प्रशासन अधिकारियों को जानकारी दी कि आग कहीं खेतों और आसपास के जंगलों में ना फैल जाए। मोहम्मदी के तहसीलदार विकास दुबे ने स्थानीय वन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। दुबे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह प्राकृतिक घटना है, जिसमें भूमि के नीचे की खाद मिट्टी की पर्त में आग लग जाती है। उन्होंने बताया कि जिस भूमि के नीचे आग लगी है, वह कई दशकों से बंजर पड़ी है।

इस भूमि पर सूखी पत्तियां, टहनियां, अन्य जंगली अपशिष्ट पदार्थ काफी मात्रा में एकत्र हैं। इसी से जमीन के नीचे खाद—मिट्टी की पर्त बन गयी। इसमें आग लगने से भूमि के नीचे दरारों से धुआं उठता दिख रहा है। मंडल वन अधिकारी (दक्षिण खीरी) समीर कुमार ने भी इसे प्राकृतिक घटना करार दिया और दुबे जैसा ही तर्क दिया कि भूमि के नीचे खाद-मिट्टी की पर्त में आग लगी है, जिससे भूमि की दरारों से धुआं उठ रहा है। कुमार ने भाषा को बताया कि उन्होंने वन अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की खुदाई कराने को कहा है ताकि आग आसपास के जंगलों में ना फैलने पाये ।

Web Title: Uttar Pradesh: Fire and smoke started coming out of the cracks below ground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे