Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी काटेगी अपने सांसदों का टिकट! पूर्व सीएम ने किया खुलासा

By धीरज मिश्रा | Published: February 2, 2024 05:45 PM2024-02-02T17:45:23+5:302024-02-02T17:53:23+5:30

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपने सांसदों का टिकट काटने जा रही है। यानि कि अभी जो यूपी में बीजेपी के सांसद हैं उन्हें बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देगी।

UTTAR PRADESH EX CM AKHILESH YADAV SAID BJP will cancel the tickets of MP in Uttar Pradesh | Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी काटेगी अपने सांसदों का टिकट! पूर्व सीएम ने किया खुलासा

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का खुलासा उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नए चेहरों की तलाशLok Sabha Election 2024: अखिलेश ने कहा बीजेपी अपने सभी सांसदों का टिकट काटेगी Lok Sabha Election 2024: हारने के डर से बीजेपी में कोई भी नहीं चेहरा नहीं आना चाहता है

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपने सांसदों का टिकट काटने जा रही है। यानि कि अभी जो यूपी में बीजेपी के सांसद हैं उन्हें बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देंगे। इस बात का खुलासा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है। उन्होंने इस संबंध में एक लंबा चौड़ा पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है।

अखिलेश ने लिखा कि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है। सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं। हालांकि, अखिलेश ने इस सांसद का नाम नहीं बताया है। 

इसीलिए भाजपा यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है। इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है। इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है।

लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है। भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा। उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहाँ से बनेगा। भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा।

Web Title: UTTAR PRADESH EX CM AKHILESH YADAV SAID BJP will cancel the tickets of MP in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे