लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें 50 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। 2017 के उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
प्रियंका गांधी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए कहा, '125 उम्मीदवारों में से 40 प्रतिशत नाम महिलाओं के हैं। 40 प्रतिशत युवाओं के नाम हैं। हमें उम्मीद है कि राज्य में हम नई तरह की राजनीति की शुरुआत करेंगे।' साथ ही उन्होंने कहा, 'उम्मीदवारों की हमारी सूची ये संदेश दे रही है कि यदि आप उत्पीड़न और प्रताड़ना के शिकार हुए हैं, तो कांग्रेस आपके साथ खड़ी होगी।'
कांग्रेस ने इन महिलाओं को दिया टिकट
कांग्रेस की ओर से बनाई गई कुछ अहम महिला उम्मीदवारों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को टिकट दिया गया है। उन्नाव सदर से आशा सिंह कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। एनआरसी-सीएए के खिलाफ आंदोलन में शामिल सदफ जाफर को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा सोनभद्र में आदिवासियों की आवाज उठाने वाले रामराज कोल को टिकट दिया गया है। बारा से अल्पना निषाद, खीरी से रितु सिंह मोहम्मदी, नोएडा से पंखुड़ी पाठक को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। संभल से टीवी पत्रकार रहीं निदा अहमद को पार्टी ने टिकट दिया है। फर्रुखाबाद से लुईस खुर्शीद, हस्तिनापुर से अर्चना गौतम, नहटौर से मीनाक्षी सिंह और किटहौर से बबीता गुर्जर को टिकट दिया गया है।
समीना शफीक को सीतापुर सदर से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जालौन कालपी से पूर्व विधायक उमाकांति को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं उरई (सुरक्षित सीट) से पूर्व अपर आयुक्त उर्मिला सोनकर खाबरी को कांग्रेस ने टिकट दिया है।
उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट
प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को इसलिए उम्मीदवार बनाया गया है ताकि वे अपना संघर्ष जारी रखें। प्रियंका ने कहा कि वे चाहती हैं कि जिस सत्ता के जरिए उनकी बेटी पर अत्याचार हुए और परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने शाहजहांपुर से आशा वर्कर पूमन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने वेतन में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।
बता दें कि प्रियंका गांधी ने हाल में महिलाओं को केंद्र में रखते हुए कांग्रेस की ओर से 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कैंपेन शुरू किया था। प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव को लेकर दावा किया था कि कांग्रेस 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी।