उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 109 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3573 पहुंची

By स्वाति सिंह | Published: May 11, 2020 09:23 PM2020-05-11T21:23:13+5:302020-05-11T21:24:36+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक 72 जिलों से 3573 प्रकरण संक्रमण के आये हैं। कुल 1758 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं। कुल 80 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

Uttar pradesh Covid19 LIVE Updates: UP records 109 new cases; 3573 positive cases in UP | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 109 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3573 पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 48.7 फीसदी मामले 30 से 40 वर्ष वालों में पाये गये हैं।

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 3573 हो गए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आने से सोमवार को राज्य में कुल मामले बढ़कर 3573 हो गए। प्रदेश में अब तक 72 जिलों से 3573 प्रकरण संक्रमण के आये हैं। कुल 1758 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं। कुल 80 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। ऐसे मरीजों की संख्या 1735 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।’’ 

प्रसाद ने कहा कि जो लोग 'आरोग्य सेतु' ऐप का लगातार उपयोग कर रहे हैं, उनके लिए जो भी एलर्ट आ रहे हैं, हम लोगों को भेज रहे हैं । एक समानान्तर व्यवस्था भी की गयी है। जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं, उन्हें लगातार हमारे नियंत्रण कक्ष से फोन किया जा रहा है। अब तक 2058 ऐसे लोगों को फोन किया जा चुका है और उनमें से नौ कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। इस समय उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । 

प्रमुख सचिव ने कहा कि बाकी लोगों को हम नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बता रहे हैं कि वे सावधान रहें । अपनी सेहत का लगातार मूल्यांकन करें । ढेर सारे लोगों ने बताया कि उनकी तबियत अब ठीक है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया जा सकता है, जहां खांसी, सांस लेने में दिक्कत या बुखार जैसे लक्षणों को लेकर सलाह ले सकते हैं। जरूरत पड़ी तो विशेषज्ञ बताएंगे कि जाकर जांच कराइये और अगर संक्रमण पाया गया तो चिकित्सा की व्यवस्था भी होगी । जांच और चिकित्सा की व्यवस्था सरकार की ओर से मुफ्त में की गयी है । प्रसाद ने कहा कि इस समय बडी संख्या में प्रवासी कामगार प्रदेश में आ रहे हैं । ऐसे प्रदेशों से भी कामगार आ रहे हैं, जहां ये संक्रमण फैला हुआ है । कुछ लोगों के संक्रमित होने की सूचना भी आ रही है । इसके लिए हमने जो सार्वजनिक निगरानी का माडल दिया है, उसका बहुत सही उपयोग होना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि गांवों में ग्राम निगरानी समितियां हैं जो ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बनी हैं जबकि शहरों में सभासद की अध्यक्षता में मोहल्ला निगरानी समितियां बनायी गयी हैं । इन्हें मजबूती से काम करना है ताकि जो भी बाहर से आ रहे हैं, घर पर पृथक रहने का कडाई से पालन करें । जिनमें लक्षण आ रहे हों, उनका परीक्षण कराकर, अगर संक्रमण है तो अस्पतालों में भर्ती कराया जाए । प्रसाद ने कहा कि अगर संक्रमण नहीं है तो सात दिन पृथक कर, फिर परीक्षण कराकर 14 दिन के लिए घर पर पृथक रहने के लिए भेजेंगे । कोई भी प्रवासी रेलवे स्टेशन से सीधे घर नहीं भेजा जाएगा । 

उप्र में संक्रमण के सबसे अधिक 48.7 प्रतिशत मामले 30 से 40 वर्ष वालों में

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 48.7 फीसदी मामले 30 से 40 वर्ष वालों में पाये गये हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''60 साल से ऊपर के लोग, जिनके बारे में हम कहते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा बचाना है, कुल संक्रमण का 8.1 प्रतिशत संक्रमण इस आयुवर्ग के लोगों में पाया गया।'' उन्होंने कहा, ''40 से 60 वर्ष आयु के लोगों में 25.5 प्रतिशत संक्रमण पाया गया। 30 से 40 वर्ष के लोगों में जो संक्रमित हुए, उनका आंकडा 48.7 प्रतिशत है जबकि 30 वर्ष से कम आयु के 17 . 7 प्रतिशत लोगों में संक्रमण है।''

Web Title: Uttar pradesh Covid19 LIVE Updates: UP records 109 new cases; 3573 positive cases in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे