भगवान राम की 100 मीटर ऊंची मूर्ति के लिए सीएम योगी ने उद्योगपतियों से मांगे 330 करोड़ रुपये

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 30, 2018 12:00 PM2018-03-30T12:00:23+5:302018-03-30T12:00:23+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू तट पर भगवान राम की 100 मीटर ऊंची एक भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाना चाहते हैं।

Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath Wants Corporates To Fund Rs. 330 Crore for 100 meter Ram Statue In Ayodhya | भगवान राम की 100 मीटर ऊंची मूर्ति के लिए सीएम योगी ने उद्योगपतियों से मांगे 330 करोड़ रुपये

भगवान राम की 100 मीटर ऊंची मूर्ति के लिए सीएम योगी ने उद्योगपतियों से मांगे 330 करोड़ रुपये

लखनऊ, 30 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू तट पर भगवान राम की 100 मीटर ऊंची एक भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कॉर्पोरेट हाउस से 330 करोड़ रुपये सीएसआर करने के लिए कहा है। इसके साथ योगी सरकार चाहती है कि प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन स्थलों पर होने वाले विकास के लिए 2725 करोड़ रुपये भी कॉर्पोरेट इस फंड से दें। 

योगी सरकार ने प्रदेश में 86 पर्यटन स्थलों का कायाकल्प 2725 करोड़ रुपए से करने का फैसला किया है इसमें वाराणसी और गोरखपुर जैसे 10 मुख्य शहर शामिल हैं। सरकार चाहती है कि इस प्रोजेक्ट में उद्योगपति अपने लाभ का 2 फीसदी सीएसआर लगाए जिसे देना अनिवार्य किया गया है। सरकार के इन 86 पर्यटन स्थलों में अयोध्या में 100 मीटर की भगवान राम की मूर्ति काफी अहम है, जिसके निर्माण की कुल लागत 330 करोड़ रुपए है। 

वहीं नए अयोध्या के विकास योजना के मुताबिक यहां 7डी रामलीला, रामकथा गैलरी, लाइट एंड साउंड शो और म्युजिकल फाउंटेन का भी निर्माण कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का ऐलान योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल किया था, जिसके ठीक बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि वह सैफई में भगवान कृष्ण की 50 मीटर की मूर्ति बनवाएंगे। 

इसके अलावा इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। जबकि मथुरा में परिक्रमा रूट का भी निर्माण कराने की योजना है साथ ही वाराणसी में पंचकोसी परिक्रमा के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

देखें सुबह की 10 बड़ी खबरें।

Web Title: Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath Wants Corporates To Fund Rs. 330 Crore for 100 meter Ram Statue In Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे