उत्तर प्रदेश : महिला स्वास्थ्यकर्मी को धमकी देने के आरोप में ग्राम प्रधान, भाई के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: June 21, 2021 12:36 IST2021-06-21T12:36:47+5:302021-06-21T12:36:47+5:30

उत्तर प्रदेश : महिला स्वास्थ्यकर्मी को धमकी देने के आरोप में ग्राम प्रधान, भाई के खिलाफ मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 जून उत्तर प्रदेश के सिकरी गांव में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के आधिकारिक काम में बाधा पहुंचाने और उसे धमकी देने के आरोप में गांव के प्रधान राजेंद्र और उनके भाई रानू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया।
थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी रचना शर्मा द्वारा दर्ज कराई गईशिकायत के आधार पर रविवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 189, 353, 427 और 506 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
प्राथमिकी के अनुसार शर्मा ने आरोप लगाया कि राजेंद्र और रानू ने उनकी कुर्सी को लात मारी जिससे वह गिर गयीं और आरोपियों ने उनकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करने पर शर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।