उत्तर प्रदेशः 'BJP सरकार के विकास का दो से तीन सालों में दिखेगा असर'

By भाषा | Published: October 7, 2018 02:48 PM2018-10-07T14:48:36+5:302018-10-07T14:48:36+5:30

मंत्री राणा ने बातचीत में कहा, 'बात चाहे एक्सप्रेसवे की हो, बुंदेलखंड के विकास की हो, किसानों की आय दोगुनी करने की या फिर रोजगार के बडे़ अवसर सृजित करने की हो ...राज्य सरकार की ओर से जो योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, उनका असर आने वाले दो से तीन साल में देखने को मिलेगा।'

Uttar Pradesh: BJP development will be seen in two to three years says suresh rana | उत्तर प्रदेशः 'BJP सरकार के विकास का दो से तीन सालों में दिखेगा असर'

उत्तर प्रदेशः 'BJP सरकार के विकास का दो से तीन सालों में दिखेगा असर'

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा ने रविवार (7 अक्टूबर) को कहा कि भाजपा सरकार की ओर से राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों का असर आने वाले दो से तीन साल में नजर आएगा। 

मंत्री राणा ने बातचीत में कहा, 'बात चाहे एक्सप्रेसवे की हो, बुंदेलखंड के विकास की हो, किसानों की आय दोगुनी करने की या फिर रोजगार के बडे़ अवसर सृजित करने की हो ...राज्य सरकार की ओर से जो योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, उनका असर आने वाले दो से तीन साल में देखने को मिलेगा।' सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि ये कहना गलत है कि कोई योजना शुरू की जाए तो उसके त्वरित परिणाम सामने दिखने लगेंगे। योजना को आकार लेने में और उसे भलीभांति कार्यान्वित करने में कुछ समय लगता है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

गन्ना किसानों के सवाल पर राणा ने कहा कि अखिलेश के मुख्यमंत्री रहते तीन तीन साल तक गन्ना किसानों को भुगतान नहीं मिला था। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि उनके समय का बकाया 4500 करोड़ रूपये का, गन्ना किसानों का भुगतान योगी सरकार ने कराया। इस बार भी हम गन्ना किसानों को 25 हजार 460 करोड़ रूपये का भुगतान करा चुके हैं। यह आजादी के बाद का सबसे बड़ा भुगतान है।

उन्होंने कहा, 'जब वह (अखिलेश) मुख्यमंत्री थे तो प्रदेश में 18 हजार करोड़ रूपये का गन्ना किसानों से खरीदा गया था। इस बार हमने साढे़ 33 हजार करोड़ रूपये का गन्ना किसानों से खरीदा है जो पिछली खरीद से लगभग दो गुना है। 'राणा ने कहा, 'पेराई भी उनके (अखिलेश) समय में कम हुई। 2015-16 में चुनावी वर्ष था...तब 64 करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई पूरे प्रदेश में की गयी थी। इस बार हमने 111 करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई की है ।'

Web Title: Uttar Pradesh: BJP development will be seen in two to three years says suresh rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे