लखनऊ में सिलसिलेवार धमाकों की बड़ी साजिश का खुलासा, दो संदिग्ध अलकायदा आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर बम बरामद

By अभिषेक पारीक | Published: July 11, 2021 02:19 PM2021-07-11T14:19:49+5:302021-07-11T16:47:12+5:30

उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ के काकोरी इलाके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को शक है कि दोनों का आतंकी संगठन अलकायदा से लिंक हो सकता है।

Uttar Pradesh Al Qaeda suspects arrested by ATS from Kakori area of ​​Lucknow, pressure cooker bombs and weapons also recovered | लखनऊ में सिलसिलेवार धमाकों की बड़ी साजिश का खुलासा, दो संदिग्ध अलकायदा आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर बम बरामद

अलकायदा के आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई की गई। (फोटोः एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ के काकोरी इलाके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को शक है कि दोनों का आतंकी संगठन अलकायदा से लिंक हो सकता है। दोनों आरोपियों के पास से प्रेशर कुकर बम ओर अन्य हथियार और दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है। 

लखनऊ के काकोरी इलाके से पकड़े गए अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। सदिग्धों की योजना लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में सिलसिलेवार धमाकों की थी। उत्तर प्रदेश एटीएस ने दोनों संदिग्धों के पास से प्रेशर कुकर बम भी बरामद किया है। संदिग्धों के पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है। सामने आया है कि एटीएस ने जिन दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है उनके तार सीमा पार से भी जुड़े थे। 

उत्तर प्रदेश एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और लखनऊ में सिलसिलेवार ब्लास्ट की योजना थी। संदिग्धों के लिंक कश्मीर से जुड रहे हैं। अभी तक ये लोग स्लीपर सेल की भूमिका में थे, लेकिन अब एक्टिव होकर काम कर रहे थे। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग आज-कल में ही लखनऊ और राज्य के दूसरे इलाकों में धमाके करने वाले थे। उन्होंने कहा कि ऐसे कई और लोग भी हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है। इस नेटवर्क में कई लोग जुड़े हैं। 

उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ के काकोरी इलाके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को शक है कि दोनों का आतंकी संगठन अलकायदा से लिंक है। दोनों आरोपियों के पास से प्रेशर कुकर बम, अन्य हथियार और दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है। 

एटीएस को अलकायदा के आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। उत्तर प्रदेश एटीएस के कमांडोज के साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं। 

जानकारी के मुताबिक, एटीएस ने जिस इमारत से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, वहां से काफी संख्या में दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है। 

पुलिस गिरफ्त में आए संदिग्धों में से एक का नाम शाहिद है। वह मलिहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। एटीएस ने जिस मकान पर छापेमारी की है वह भी शाहिद का ही बताया जा रहा है। शाहिद अपने परिवार के साथ रहता है। 

शाहिद के घर से एटीएस को हथियार मिले हैं। इनमें दो प्रेशर कुकर बम और एक अर्ध निर्मित टाइम बम भी बरामद किया गया है। कुछ और लोगों के अंदर छिपे होने की आशंका के कारण ऑपरेशन जारी है और उनकी तलाश की जा रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Al Qaeda suspects arrested by ATS from Kakori area of ​​Lucknow, pressure cooker bombs and weapons also recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे