यूपी: दिवाली से पहले योगी सरकार ने दिया झटका, 25 हजार होमगार्ड्स की नौकरी छिनी, बजट का हवाला देकर हटाया गया

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2019 02:37 PM2019-10-15T14:37:42+5:302019-10-15T14:37:42+5:30

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के बराबर वेतन देने के फैसले के बाद से बजट का भार बढ़ गया था। इसके बाद इन होमगार्ड्स को हटाने का फैसला लिया गया।

Uttar Pradesh 25000 homeguards removed from duty over Budgetary Constraints | यूपी: दिवाली से पहले योगी सरकार ने दिया झटका, 25 हजार होमगार्ड्स की नौकरी छिनी, बजट का हवाला देकर हटाया गया

यूपी पुलिस ने 25 हजार होमगार्ड्स को हटाया (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी पुलिस ने 25 हजार होमगार्ड्स को बजट का हवाला देकर हटायाहोमगार्ड्स के ड्यूटी के दिन भी घटाये गये, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बढ़ने लगा था बजट का बोझ

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग से 25,000 होमगार्ड की छुट्टी कर दी गई है। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस हेडक्वॉर्टर की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि 25,000 जवानों को उनकी ड्यूटी से हटाया जाता है। इस आदेश के अनुसार, '25 हजार जवानों को हटाने का यह फैसला इस साल 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।' 

इन जवानों को बजट का हवाला देते हुए हटाने का फैसला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में करीब 90,000 होमगार्ड हैं। इनके रोजगार के लिए भी इस समय मुश्किल घड़ी है। नेटवर्क-18 की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल, इनके एक महीने में ड्यूटी के दिन को 25 से घटाकर 15 कर दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के बराबर वेतन देने के फैसले के बाद से बजट का भार बढ़ गया था। इसके बाद इन्हें हटाने का फैसला लिया गया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस के सिपाही के अनुसार ही होमगार्ड्स को भी उतना ही रोजाना भत्ता देने का फैसला दिया था। पुलिस बल की कमी की वजह से यूपी होमगार्ड को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाने का निर्णय पूर्व में लिया गया था। ज्यादातर होमगार्ड राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था में लगे हैं।

होमगार्ड पूर्व में 500 रुपये के रोजाना भत्ता पाते थे लकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह 672 रुपये हो गया है। इससे यूपी पुलिस के बजट पर अत्यधिक भार हो गया था। बता दें कि होमगार्ड एक निश्चित मासिक वेतन नहीं पाते हैं। उनका वेतन उनके काम के दिन के हिसाब से तय किया जाता है।

Web Title: Uttar Pradesh 25000 homeguards removed from duty over Budgetary Constraints

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे