यूपी: महज 12 साल पुराना पुल तीन टुकड़ों में बंट कर गिरा, बाल-बाल बचे कार सवार, मायावती ने किया था उद्घाटन

By विनीत कुमार | Published: November 30, 2021 03:49 PM2021-11-30T15:49:12+5:302021-11-30T15:49:12+5:30

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में करीब 12 साल पुराना एक पुल टूट गया। घटना सोमवार तड़के करीब तीन बजे की है। हादसे के समय एक कार पुल से गुजर रही थी।

Uttar Pradesh 12 year old bridge in Shahjahanpur tehsil kalan breaks | यूपी: महज 12 साल पुराना पुल तीन टुकड़ों में बंट कर गिरा, बाल-बाल बचे कार सवार, मायावती ने किया था उद्घाटन

शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गिरा पुल

Highlights शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गिरा पुल, 2009 में हुआ था उद्घाटन।हादसे के समय पुल से एक कार भी गुजर रही थी, कार में सवार लोगों को मामूली चोट आई।पुल टूटने से कलान तहसील का जिला मुख्यालय से सीधे संपर्क भी टूटा।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में रविवार रात अचानक एक पुल गिर गया। घटना के समय एक कार वहां से गुजर रही थी, जो हादसे के कारण बीच में ही फंस गई। गनीमत ये रही कि इसमें सवार 5 लोगों को मामूली चोट आई और जान बच गई। 

हैरान करने वाली बात ये है कि पुल का उद्घाटन 2009 में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने किया था। हालांकि, उद्घाटन के 12 साल में ही इसका दम निकल गया। ये पुल रामगंगा और बहगुल नदी पर बना है और इसकी लंबाई करीब 2 किलोमीटर है। बहरहाल, पुल के गिरने से शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर आवागमन रूक गया है।

तीन टुकड़ों में बंट गया पुल

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल की हालत पिछले कुछ सालों से जर्जर होने लगी थी। यही नहीं, इस पर 6 अक्टूबर से 22 नवंबर तक मरम्मत का काम भी चला था। मरम्मत जहां की गई थी, उसी जगह के पास करीब 70 फीट का हिस्सा 3 टुकड़ों में बंट कर गिरा है।

इस पुल के लिए 1992 में सपा सरकार के शासन काल में मुलायम सिंह यादव ने नींव रखी थी। तमाम लेटलतीफी और राजनीति के बीच 17 साल बाद ये बनकर तैयार हुआ और 2009 में मायावती ने इसका उद्घाटन किया था। 

हादसे के समय पुल के बीच में थी कार

पुल टूटने से घायल हुए कार सवारों के अनुसार वे प्रयागराज से आ रहे थे। पुल के एक हिस्से पर उनकी कार थी। इसी दौरान पुल टूट गया और उनकी कार नीचे आने लगी। राहत की बात ये रही कि ब्रेक लगाने से कैसे भी कार रूक गई और सभी उससे बाहर आने में कामयाब रहे।

बहरहाल, पुल टूटने से कलान तहसील का जिला मुख्यालय से भी सीधे संपर्क खत्म हो गया है। अब कलान के लोगों को 65 किलोमीटर ज्यादा सफर कर फर्रुखाबाद से राजेपुर होते हुए शाहजहांपुर आना होगा।

Web Title: Uttar Pradesh 12 year old bridge in Shahjahanpur tehsil kalan breaks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे