बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवासीय ढांचों के निर्माण में हो विशेष तकनीक का इस्तेमाल : अजीत पवार
By भाषा | Updated: July 30, 2021 18:02 IST2021-07-30T18:02:16+5:302021-07-30T18:02:16+5:30

बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवासीय ढांचों के निर्माण में हो विशेष तकनीक का इस्तेमाल : अजीत पवार
पुणे, 30 जुलाई महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवासीय ढांचों का निर्माण इस तरह से होना चाहिए, जिससे बाढ़ का पानी आसानी से जमीन के नीचे चला जाए, और मकानों को कोई नुकसान न पहुंचे।
पवार ने वनाज-रामवाड़ी मार्ग पर पुणे मेट्रो ट्रेन के पहले प्रायोगिक परीक्षण को हरी झंडी दिखाने के बाद यह बात कही।
पवार ने पिछले सप्ताह कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी और रायगढ़ जिले के अलावा पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ की स्थिति पर कहा, ‘‘महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी) जैसे शहर भी बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं। यदि इन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी 10 फुट के स्तर तक पहुंच जाता है, तो हम यह सुझाव देंगे कि वहां के आवासीय ढांचों को उतनी ही ऊंचाई के स्तंभों के साथ ऊंचा किया जाना चाहिए।’’
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य इस तरह से किया जाना चाहिए कि बाढ़ का पानी बिना किसी रुकावट के जमीन के भीतर चला जाए। पवार ने चीन और जर्मनी का उदाहरण दिया जहां बाढ़ से व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय आपदाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
पुणे मेट्रो रेल परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए पवार ने कहा कि वनाज-रामवाड़ी मार्ग पर जून 2022 तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।