पीएम मोदी से मिलने के लिए जब खुद चलकर आए जो बाइडन, जर्मनी में G7 समिट में दिखा दिलचस्प दृश्य, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: June 27, 2022 06:15 PM2022-06-27T18:15:27+5:302022-06-27T18:33:49+5:30

जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे हैं। पीएम मोदी रविवार को जर्मनी पहुंचे थे।

US President Joe Biden walked to PMinister Narendra Modi to greet him at G7 Summit in Germany | पीएम मोदी से मिलने के लिए जब खुद चलकर आए जो बाइडन, जर्मनी में G7 समिट में दिखा दिलचस्प दृश्य, देखें वीडियो

जर्मनी में जो बाइडेन और जस्टिन ट्रूडो से पीएम मोदी की मुलाकात (फोटो- सोशल मीडिया, @PMOIndia)

Highlightsजी-7 शिखर सम्म्लेन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी जर्मनी में हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गर्मजोशी के साथ की मुलाकात।

शोल्ज इल्माउ (जर्मनी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जी-7 शिखर सम्म्लेन में शिरकत करने के लिए जर्मनी में हैं। इस समिट में दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेता जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री जी-7 सम्मेलन के लिए रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर जर्मनी में हैं। इस दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला जब कई नेताओं की मौजूदगी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन खुद चलकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने आए।

दरअसल, पीएम मोदी कना़डा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हाथों में हाथ डालकर हंसते हुए कुछ बातें कर रहे थे। इसी दौरान जो बाइडन पीछे से आए और पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा। इसके बाद पीएम मोदी पीछे मुड़े और बाइडन से हाथ मिलाते हुए जोर से हंसने लगे। दोनों की मुलाकात में गर्मजोशी नजर आई। देखें ये पूरा वीडियो...

जी-7 के इस बार के समिट में सात बड़े देशों के नेता यूक्रेन पर रूस के आक्रमण, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद समेत कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं। पीएम मोदी ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर समूह के नेताओं और सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

G-7 कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का अंतर-सरकारी राजनीतिक समूह है। जर्मनी G7 के अध्यक्ष के रूप में इस बार शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह समिट दक्षिणी जर्मनी के शोल्ज इल्माउ के अल्पाइन कैसल में आयोजित किया जा रहा है।

Web Title: US President Joe Biden walked to PMinister Narendra Modi to greet him at G7 Summit in Germany

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे