नयी दिल्ली, 24 नवंबर प्रसिद्ध कन्नड लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता यू आर अनंतमूर्ति की मशहूर साहित्यिक कृति ‘अवस्थे’ (अवस्था) अब अंग्रेजी के पाठकों के लिए भी उपलब्ध होगी। हार्परकॉलिन्स प्रकाशक ने इस संबंध में घोषणा की।
कन्नड भाषा में सबसे पहले 1978 में प्रकाशित ‘अवस्थे’ किसानों के एक क्रांतिकारी नेता कृष्णप्पा गौड़ा की कहानी है।
रोग-शय्या पर पड़े गौड़ा अपनी अंतरात्मा और पार्टी के लोगों की योजनाओं के बीच द्वंद्व में फंसे होते हैं।
प्रकाशक ने एक बयान में कहा, ‘‘अनंतमूर्ति जाति, गरीबी, संकीर्णता जैसे जीवन के प्रतिवादों को बड़ी सहजता के साथ प्रकृति की आभा, कविता के महात्म्य, मित्रता की खुशी जैसे जीवन के उल्लास वाले तत्वों के साथ संतुलित करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अवस्थे एक उत्कृष्ट भारतीय उपन्यास है।’’
न्यूयॉर्क में सनी कॉलेज, ओल्ड वेस्टबरी में अंग्रेजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर नारायण हेगड़े ने उपन्यास का अंग्रेजी में अनुवाद किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: UR Ananthamurthy's Kannada work Avasthe will be published in English
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे