बिहार: आरक्षण और SC-ST एक्ट के खिलाफ लोग उतरे सड़क पर, आगजनी कर जता रहे विरोध

By भारती द्विवेदी | Published: August 30, 2018 12:14 PM2018-08-30T12:14:46+5:302018-08-30T12:18:33+5:30

कई जिलों में लोग टायर जलाकर और आगजनी कर आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ विरोध जता रहे हैं।

Upper caste protest against the change in sc st rule in bihar, leads to violence in many areas | बिहार: आरक्षण और SC-ST एक्ट के खिलाफ लोग उतरे सड़क पर, आगजनी कर जता रहे विरोध

बिहार: आरक्षण और SC-ST एक्ट के खिलाफ लोग उतरे सड़क पर, आगजनी कर जता रहे विरोध

नई दिल्ली, 30 अगस्त: बिहार के कई जिलों में आरक्षण और एससी/एसटी एक्ट को लेकर लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। एससी/एसटी एक्ट को लेकर गया, बेगूसराय, नालंदा और बाढ़ जिलों में प्रदर्शन चल रहा है। सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगों ने जगह-जगह पर जमा कर रखा है। नारेबाजी के साथ ही पथराव भी कर रहे हैं।   

लोगों ने बेगूसराय के नगर थाना के काली स्थान चौक, हेमरा चौक और मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर-राजौड़ा पथ को जाम किया है। लखीसराय में भी आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में लोगों ने लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम किया है। कई जिलों में लोग टायर जलाकर और आगजनी कर आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ विरोध जता रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में एससी/एसटी एक्ट को लेकर अध्यादेश लाने के विरोध में 10 अगस्त को भारत बंद हुआ था। दरअसल  इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट 1989 के तहत दर्ज मामले में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद दो अप्रैल को कई दलित संगठनों ने 'भारत बंद' बुलाया था। बंद के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार ने एससी/एसटी एक्ट को पुराने और मूल स्वरूप में बहाल कर दिया है। मोदी सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट को पुराने रूप में लाने पर अब फिर से देश भर में लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Web Title: Upper caste protest against the change in sc st rule in bihar, leads to violence in many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे