लाइव न्यूज़ :

यूपी: योगी सरकार करा रही है परिवार सर्वेक्षण, हर घर से जुटाई जा रही है तमाम जानकारी

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 8, 2023 19:11 IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जातीय जनगणना की जगह राज्य में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के जरिये प्रत्येक परिवार का डाटा जुटा रही है। सर्वे के जरिये सूबे में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की आबादी के साथ उनकी आर्थिक तथा शैक्षिक स्थिति का भी आकलन किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार विपक्षी दलों की मांग के बावजूद नहीं करा रही है जातीय जनगणना लेकिन सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के जरिये परिवारों का डाटा अवश्य जुटा रही हैसर्वे के बाद योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिलाया जाएगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विपक्षी दलों की मांग के बावजूद जातीय जनगणना नहीं करा रही है, लेकिन राज्य में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के जरिये सरकार प्रत्येक परिवार का डाटा अवश्य जुटा रही है। परिवार सर्वेक्षण के नाम से कराए जा रहे इस सर्वे के जरिये सूबे में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की आबादी के साथ उनकी आर्थिक तथा शैक्षिक स्थिति का भी आकलन किया जाएगा।

इस सर्वे के बाद अब तक विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उनका लाभ दिलाया जाएगा। योगी सरकार की इस पहल को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों में नामांकन, ड्राप आउट और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिंहित करने के लिए यह सर्वे कराया जा रहा है।

राज्य के महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का कहना है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों की स्थिति का आकलन करने के लिए शिक्षकों से परिवार सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए परिवार सर्वेक्षण का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रारूप में परिवार के मुखिया की जानकारी के तहत मुखिया का नाम, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सामाजिक वर्ग (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी), शैक्षिक योग्यता, व्यवस्था, परिवार की अनुमानित आय, मोबाइल नंबर, घर का स्वामित्व, बीपीएल या एपीएल, पूर्ण पता संकलित किया जा रहा है।

इसके साथ ही 14 वर्ष से अधिक आयु के परिवार के सदस्यों के नाम, आयु, लिंग,मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय और मुखिया से उनका संबंध की जानकारी जुटाई जा रही है और एक साल से 14 वर्ष  की आयु के बच्चे का नाम, आयु, लिंग, माता-पिता का नाम, मुखिया से संबंध, स्कूल में नामांकन, आउट ऑफ स्कूल बच्चे की भी  जानकारी ली जा रही है।

इसके अलावा हर परिवार के व्यवसाय का ब्यौरा भी सर्वे में दर्ज किया जा रहा है। इस लिए हर परिवार के व्यवसाय और उसमें कार्यरत छात्र, स्वरोजगार, गृहणी, बेरोजगार, मजदूर, किसान, सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट कर्मचारी का अलग अलग डाटा जुटाया जा रहा है ताकि प्रदेश में प्रत्येक परिवार की औसत आय, आवास की स्थिति का भी आकलन किया जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि उक्त सर्वे के परिणामों के आधार पर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उन परिवारों को देगी जिन्हें अभी तक पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन वितरण और रोजगार संबंधी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। अधिकारियों के अनुसार योगी सरकार एकल मां की ओर से पालन किए जा रहे बच्चे के पालन के लिए पांच सौ रुपये महीने विधवा पेंशन और खाद्य सुरक्षा के लिए पीडीएस के जरिये राशन देती है। इसी प्रकार माता या पिता अथवा दोनों विकलांग होने पर 500 रुपये विकलांग पेंशन और खाद्य सुरक्षा के तहत राशन दिया जाता है।

विकलांग बच्चों को 500 रुपये महीने पेंशन दी जाती है। इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र में काम करने वाले बच्चों को मजदूरी करने पर बाल श्रमिक योजना के तहत बेटियों को 1200 और बेटों के 1000 रुपये महीने सहायता दी जाती है। बच्चों की दादा-दादी या नाना नानी की ओर से देखभाल करने पर उन्हें वृद्धावस्था पेंशन के तहत 500 रुपये महीने दिया जाता है। इसके अलावा  आउट ऑफ स्कूल बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश दिलाने के साथ सौ रुपये महीने दिए जाने की योजना है लेकिन इन योजनाओं तथा ऐसी ही कई अन्य योजनाओं का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के पीड़ित लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

ऐसी शिकायतें मिलने के बाद ही परिवार सर्वेक्षण कराने की योजना बनी। अब लोकसभा चुनावों के पहले सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ, सबको मिले यह उक्त सर्वे के जरिए सुनिश्चित करने की बात सूबे के अधिकारी कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं का कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार लोगों का डेटा जुटा कर उन्ंहे सरकार की खैरात बांटने के लिए यह परिवार सर्वेक्षण करा रही है। अगर वास्तव में योगी सरकार गरीबों का भला करना चाहती है तो वह जातीय जनगणना करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को देने का प्रयास करें।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी