UP: हरदोई में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प, जमकर चले पत्थर, भारी पुलिस बल तैनात

By आजाद खान | Published: August 11, 2022 08:51 AM2022-08-11T08:51:36+5:302022-08-11T11:41:36+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बताया जा रहा है कि तिरंगा यात्रा निकालने पर पथराव शुरू हुआ था जिसके बाद यह हिंसा हुई है। वहीं इस बात को पुलिस ने नकार दिया है और इसे आपसी विवाद बताया है।

UP Violent clashes broke out between two communities Hardoi heavy stone pelting heavy police force deployed dm sp tiranga yatra | UP: हरदोई में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प, जमकर चले पत्थर, भारी पुलिस बल तैनात

UP: हरदोई में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प, जमकर चले पत्थर, भारी पुलिस बल तैनात

Highlightsहरदोई में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है।बताया जा रहा है कि यह हिंसा तिरंगा यात्रा को लेकर हुई है जिसे पुलिस ने नकार दिया है। पुलिस ने मामले को आपसी विवाद बता कर आरोपियों को पकड़ने की तैयारी में है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, इलाके में एक समुदाय के युवकों द्वारा दूसरे समुदाय के युवकों के घरों पर हमला हुआ है जिस कारण यह हिंसा हुई है। इस घटना के पीछे पुलिस आपसी विवाद बता रही है। 

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों समुदाय के बीच हिंसा इतनी बढ़ गई थी कि दोनों तरफ से जमकर ईंट और पत्थर चले थे। पुलिस को इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी थी। 

क्या है पूरा मामला

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हिंसक झड़प दो समुदायों के बीच हुई है जिसमें यह आरोप लगे है कि एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय के युवकों के घरों पर हमला किया है। पुलिस इस हिंसा के पीछे आपसी विवाद बता रही है और मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है। 

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद तिरंगा यात्रा को लेकर हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा था, इस बीच उस यात्रा पर पथराव किया गया था जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। 

हालांकि पुलिस ने इस बात को नकार दिया है कि तिरंगा यात्रा को लेकर यह हिंसा हुआ है और इसे एक आपसी विवाद बताया है। यह मामला हरदोई जिले के पाली कस्बे का है। 

मामले में हरदोई पुलिस ने ट्वीट किया है

इस घटना पर बोलते हुए हरदोई पुलिस ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में कहा गया है, "संदर्भित प्रकरण में हिंदू युवक और मु्स्लिम युवकों के मध्य विवाद था। जिसमें मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू युवक के घर पर हमला कर पत्थर फेंके गए। इसके बाद थाना स्थानीय पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित की गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. तिरंगा यात्रा पर पथराव की घटना पूर्णत्या असत्य और निराधार है। कृपया भ्रामक खबर फैलाने से परहेज करें।"

मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे है। ऐसे में जिले के एसपी राजेश द्विवेदी और डीएम अविनाश कुमार वहां पहुंचकर हालात का जायजा लिया और माहौल को काबू करने की भी कोशिश की है।

ऐसे में इलाके में भारी बल की तैनाती की गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Web Title: UP Violent clashes broke out between two communities Hardoi heavy stone pelting heavy police force deployed dm sp tiranga yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे