यूपी विधान परिषद के 35 सीटों पर चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होंगे मतदान, जानिए

By अनिल शर्मा | Updated: January 29, 2022 08:01 IST2022-01-29T07:58:17+5:302022-01-29T08:01:58+5:30

विधान परिषद चुनाव के दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को होगी। पहले चरण में नामांकन पत्र चार से 11 फरवरी के बीच दाखिल किए जा सकेंगे

up vidhan parishad election date nomination and voting detail | यूपी विधान परिषद के 35 सीटों पर चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होंगे मतदान, जानिए

यूपी विधान परिषद के 35 सीटों पर चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होंगे मतदान, जानिए

Highlightsविधान परिषद की 35 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराए जाएंगेपहले चरण के 30 सीटोंं के लिए 4 फरवरी को अधिसूचना जारी होगीपहले चरण के लिए 3 तो दूसरे चरण के लिए 7 मार्च को मतदान किए जाएंगे

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने 35 स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद के 36 सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा की। इन सीटों से परिषद के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त हो रहा है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से दो सदस्य चुने जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से 36 सदस्यों का चुनाव दो चरणों में होगा। बयान के मुताबिक, पहले चरण के तहत 30 सीटों पर चुनाव होगा जिसके लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी तथा मतदान तीन मार्च को होगा। वहीं, दूसरे चरण की छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी और मतदान सात मार्च को होगा।

दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को होगी। पहले चरण में नामांकन पत्र चार से 11 फरवरी के बीच दाखिल किए जा सकेंगे जबकि 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है। इसी प्रकार दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी। 17 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है। 

Web Title: up vidhan parishad election date nomination and voting detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे