बुलंदशहर (उप्र), छह अगस्त बुलंदशहर में सिकंद्राबाद-दनकौर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से अवैध धन उगाही करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया, जबकि एक चौकी प्रभारी का तबादला किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तीन पुलिसकर्मी कथित तौर पर वाहनों से धन उगाही करते नजर आ रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि हेड कांस्टेबल राम कुमार और कांस्टेबल पंकज को निलंबित किया गया है जबकि दादरी गेट चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह का तबादला पुलिस लाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।