उत्तर प्रदेश के भदोही के औराई थानाक्षेत्र के खमरिया में दो मासूम बच्चों की कथिर रूप से स्टील के बक्से में बंद कर दिए जाने से दम घुटकर मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (औराई) यादवेंद्र यादव ने शुक्रवार को बताया कि औराई थानाक्षेत्र के खमरिया में मल्लू अंसारी एक कालीन कंपनी में मज़दूरी करते हैं। रोज़ की तरह वह गुरु वार रात जब घर लौटे तो अपनी छह साल की बेटी हतैना और तीन साल के बेटे हसन को घर में ना पाकर परेशान होकर ढूंढने लगे।
यादव ने बताया कि देर रात अचानक दोनों बच्चों को घर से लेकर उसके पिता मल्लू अंसारी अस्पताल भागते हुए गए जहाँ डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घर में गए कुछ लोगों ने बॉक्स को खुला देखा और साथ ही उसमें से कपड़े बाहर बिखरे हुए पाए।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की माँ मनोरोगी है और संभवतः उसने दोनों को उस बक्से में बंद कर दिया, जिससे दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई।