उप्र: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत
By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:00 IST2021-06-29T22:00:24+5:302021-06-29T22:00:24+5:30

उप्र: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत
बुलंदशहर, 29 जून उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में थाना अरेनिया क्षेत्र के गांव दशहरी में मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गांव के शिवकुमार (25) व उसका चचेरा भाई भारत (12) अपने खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली से खाद डाल रहे थे तभी ट्रैक्टर हाईटेंशन लाइन के सपंर्क में आ गया, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
थाना अरेनिया के प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की भी मांग रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।