उप्र: पांच हजार रुपये के लिए साधु की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:05 IST2021-09-06T20:05:51+5:302021-09-06T20:05:51+5:30

उप्र: पांच हजार रुपये के लिए साधु की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
सुलतानपुर (उप्र), छह सितंबर सुलतानपुर जिले के थाना बल्दीराय क्षेत्र में पांच हजार रुपये के लिए साधु बद्रीनाथ मिश्र (45) की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों को नशे की लत है।
पुलिस के अनुसार, बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे हजारी मौजा एंजेर गांव में संदीप यादव, समप्रीत उर्फ भुल्लर यादव और कल्लू उर्फ मुन्नू ने साधु पर चुपके से पांच हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया था। रुपये नहीं देने पर तीनों साथियों ने कथित तौर पर शराब के नशे में साधु बद्रीनाथ मिश्र की शनिवार को जमकर पिटाई की, जिससे साधु की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी ने बताया कि साधु की हत्या के मामले में तीनों अभियुक्तों संदीप यादव, समप्रीत उर्फ भुल्लर यादव (दोनों सगे भाई) और कल्लू उर्फ मुन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।