उप्र: पांच हजार रुपये के लिए साधु की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:05 IST2021-09-06T20:05:51+5:302021-09-06T20:05:51+5:30

UP: Three accused arrested for killing a sadhu for five thousand rupees | उप्र: पांच हजार रुपये के लिए साधु की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

उप्र: पांच हजार रुपये के लिए साधु की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर (उप्र), छह सितंबर सुलतानपुर जिले के थाना बल्दीराय क्षेत्र में पांच हजार रुपये के लिए साधु बद्रीनाथ मिश्र (45) की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों को नशे की लत है।

पुलिस के अनुसार, बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे हजारी मौजा एंजेर गांव में संदीप यादव, समप्रीत उर्फ भुल्लर यादव और कल्लू उर्फ मुन्नू ने साधु पर चुपके से पांच हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया था। रुपये नहीं देने पर तीनों साथियों ने कथित तौर पर शराब के नशे में साधु बद्रीनाथ मिश्र की शनिवार को जमकर पिटाई की, जिससे साधु की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी ने बताया कि साधु की हत्या के मामले में तीनों अभियुक्तों संदीप यादव, समप्रीत उर्फ भुल्लर यादव (दोनों सगे भाई) और कल्लू उर्फ मुन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three accused arrested for killing a sadhu for five thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे