उप्र: लखीमपुर खीरी में बाघ की गर्दन से फंदे को निकाल दिया गया
By भाषा | Updated: April 10, 2021 22:15 IST2021-04-10T22:15:33+5:302021-04-10T22:15:33+5:30

उप्र: लखीमपुर खीरी में बाघ की गर्दन से फंदे को निकाल दिया गया
लखीमपुर खीरी (उप्र) 10 अप्रैल लखीमपुर खीरी जिले के किशनपुर अभयारण्य में वन विभाग के अधिकारियों को एक बाघ की गर्दन से नायलॉन की रस्सी के फंदे को निकालने में आखिरकार कामयाबी मिल गई। वन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुख्य वन संरक्षक एवं बाघ अभ्यारण्य निदेशक संजय कुमार पाठक ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बृहस्पतिवार शाम निगरानी टीम को बाघ का पता लगाने में सफलता मिली, जिसके बाद बाघ को बेहोश करके उसके गले से फंदा निकाल दिया गया।
पाठक ने बताया कि ग्राम कटैया के खुशी राम ने पिछले साल दिसंबर में जंगल में शिकार के लिए जाल बिछाया था, हालांकि बाघ ने उस जाल से खुद को मुक्त कर लिया था, लेकिन उसके गले में नायलॉन का फंदा रह गया था।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने खुशी राम को गिरफ्तार कर लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।