उप्र: माह के हर दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होंगे थाना दिवस

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:17 IST2021-07-19T17:17:36+5:302021-07-19T17:17:36+5:30

UP: Thana Diwas will be held on every second and fourth Saturday of the month | उप्र: माह के हर दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होंगे थाना दिवस

उप्र: माह के हर दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होंगे थाना दिवस

लखनऊ, 19 जुलाई उत्तर प्रदेश में अब हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत थाना दिवस/समाधान दिवस आयोजित किये जायेगें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत निर्देश दिए हैं।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में प्रदेश के चारों पुलिस आयुक्तों, सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि शासन ने थाना दिवस/समाधान दिवस में प्राप्त जन समस्याओं का समाधान हर हाल में पांच दिन के अंदर करने और जिला स्तर पर थाना दिवस की समीक्षा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। यह अधिकारी पिछले थाना दिवस में सामने रखी गई समस्याओं के निस्तारण की सूचना जन सामान्य को दिए जाने की व्यवस्था भी करेंगे।

अवस्थी ने बताया कि थाना दिवस आयोजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। थाना दिवस ऐसी खुली जगहों पर आयोजित किया जाएगा जहां सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुये आवेदकों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यह निर्देश भी दिए गए हैं कि सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रिय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक खुद अपने क्षेत्र में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कम से कम दो-दो थानों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि थाना दिवस का आयोजन निर्देशानुसार हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Thana Diwas will be held on every second and fourth Saturday of the month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे