सपा प्रमुख अखिलेश ने शिवपाल को फिर दिया झटका, विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया, कहा-जसवंत नगर सीट से SP MLA हूं, 2 दिनों तक प्रतीक्षा की

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 26, 2022 04:11 PM2022-03-26T16:11:14+5:302022-03-26T16:35:47+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से सपा के विधायक दल का नेता चुना गया।

UP SP CHIEF Akhilesh MLA Shivpal Singh Yadav not invited party meeting waited 2 days cancelled all programs wasn't invited | सपा प्रमुख अखिलेश ने शिवपाल को फिर दिया झटका, विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया, कहा-जसवंत नगर सीट से SP MLA हूं, 2 दिनों तक प्रतीक्षा की

शिवपाल ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाई थी। (file photo)

Highlightsउत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जानकारी दी।अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था।योगी आदित्यनाथ को सदन में चुनौती देने का निर्णय लिया था।

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शिवपाल सिंह यादव को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झटका दे दिया है। पार्टी के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में नहीं बुलाया गया। शिवपाल ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाई थी।

सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे पार्टी की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था। मैंने 2 दिनों तक प्रतीक्षा की और इस बैठक के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए, लेकिन मुझे आमंत्रित नहीं किया गया। मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं लेकिन फिर भी आमंत्रित नहीं किया।

सपा के विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है, मैंने सपा के नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।’’

जसवंत नगर सीट से सपा विधायक शिवपाल ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसके अनुसार काम करूंगा लेकिन मुझे विधायक दल की बैठक के लिए नहीं बुलाया गया था, हालांकि मैं सपा का विधायक हूं।’’ गौरतलब है कि शिवपाल ने सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल ने कहा कि उन्होंने ‘साइकिल’ के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था और यहां तक कि करहल और कई अन्य जगहों पर पार्टी के लिए प्रचार भी किया। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, उन्हें नहीं पता कि सपा के विधायक दल की बैठक के बारे में उन्हे सूचित क्यों नहीं किया गया।

बैठक में शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय नेतृत्व को समझना है कि उसे क्या करना है, मुझे कोई निमंत्रण या जानकारी नहीं मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, भविष्य के लिए मेरी कोई योजना नहीं है, मैं सपा के साथ-साथ अपनी पार्टी में अपने समर्थकों से बात करूंगा। मुझे अभी भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहना है।’’

Web Title: UP SP CHIEF Akhilesh MLA Shivpal Singh Yadav not invited party meeting waited 2 days cancelled all programs wasn't invited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे