उप्र: मां के साथ बलात्कार के आरोप में बेटा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 12, 2021 23:10 IST2021-10-12T23:10:11+5:302021-10-12T23:10:11+5:30

UP: Son arrested for raping mother | उप्र: मां के साथ बलात्कार के आरोप में बेटा गिरफ्तार

उप्र: मां के साथ बलात्कार के आरोप में बेटा गिरफ्तार

बरेली (उप्र), 12 अक्टूबर बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विधवा मां के साथ बलात्कार करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि घटना की जांच करायी गयी जिसके बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर के बाद आरोपी बेटे के खिलाफ थाना भमोरा में दुष्कर्म और धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अग्रवाल ने घटना के संदर्भ में बताया कि रविवार रात को बेटे ने कथित तौर पर अपनी विधवा मां के साथ ऐसा घिनौना कृत्य किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़िता ने अपने रिश्तेदारों को घटना के बारे में जानकारी दी और फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Son arrested for raping mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे