UP Rajya Sabha polls: 11 सीट और 11 प्रत्याशी, बीजेपी के 8 और सपा के जावेद अली खान, निर्दलीय कपिल सिब्बल और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी जीतेंगे निर्विरोध

By भाषा | Published: June 1, 2022 10:02 PM2022-06-01T22:02:08+5:302022-06-01T23:10:28+5:30

UP Rajya Sabha polls: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बुधवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि सभी 12 नामांकन पत्रों की जांच की गयी और जिसमें से 11 नामांकन पत्र सही पाये गये जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मौनी फल्हारी बापू का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया।

UP Rajya Sabha polls 11 seat and 11 candidate BJP's 8 and SP's Javed Ali Khan, independent Kapil Sibal and RLD chief Jayant Chaudhary win unopposed | UP Rajya Sabha polls: 11 सीट और 11 प्रत्याशी, बीजेपी के 8 और सपा के जावेद अली खान, निर्दलीय कपिल सिब्बल और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी जीतेंगे निर्विरोध

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं, जिनमें से 11 सदस्यों के चयन के लिए आगामी 10 जून को मतदान होगा।

Highlights उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 255 सीटें जीती थीं।सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर विजय हासिल हुई थी।मुख्य विपक्षी दल सपा ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

UP Rajya Sabha polls: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठ उम्मीदवारों और समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।

भाजपा उम्मीदवारों में लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण शामिल हैं। समाजवादी पार्टी ने जावेद अली खान को मैदान में उतारा है और निर्दलीय कपिल सिब्बल और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का समर्थन किया है। सभी प्रत्याशी निर्विरोध जीतेंगे। 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बुधवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि सभी 12 नामांकन पत्रों की जांच की गयी और जिसमें से 11 नामांकन पत्र सही पाये गये जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मौनी फल्हारी बापू का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया।

बयान में निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन पत्र किन कारणों से खारिज किया गया इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 255 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर विजय हासिल हुई थी।

मुख्य विपक्षी दल सपा ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली थीं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 273 विधायकों के साथ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपने आठ उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा चुनाव जिता सकता है।

वहीं, कुल 125 विधायकों वाले सपा नीत गठबंधन के पास अपने तीन उम्मीदवारों को जिताने लायक संख्या बल है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं, जिनमें से 11 सदस्यों के चयन के लिए आगामी 10 जून को मतदान होगा।

जिन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से भाजपा के पांच, सपा के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख थी। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई और अब तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन मतगणना भी होगी।

Web Title: UP Rajya Sabha polls 11 seat and 11 candidate BJP's 8 and SP's Javed Ali Khan, independent Kapil Sibal and RLD chief Jayant Chaudhary win unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे